Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी में आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, App डाउनलोड करते ही अकाउंट से न‍िकल गई इतनी रकम

मऊ में रहने वाले गौतम गुप्ता को बीते 14 फरवरी को एक फोन आया। कॉल करने वाले ने बताया कि आपका आयुष्मान कार्ड बन गया है। उसके लिए आपको 25 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और हम एक एप बताएंगे। उसको डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड निकाल लेना है। एप डाउनलोड करते ही गौतम के अकाउंट से चार लाख से अधि‍क रुपए कट गए।

By anant pratap azad Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 21 Mar 2024 04:09 PM (IST)
Hero Image
आयुष्मान कार्ड बनवाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा।

संवाद सूत्र ,मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। कोतवाली क्षेत्र के इदारतगंज मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति के खाते से आयुष्मान कार्ड के नाम पर खाते से 4.80 लाख रुपए उड़ा द‍िए। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मोहल्ला इदारतगंज निवासी गौतम गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता का मुहम्मदाबाद गोहना एक्सिस बैंक में खाता है। बीते 14 फरवरी को शाम छह बजे गौतम के मोबाइल पर एक फोन आया। कॉल करने वाले ने बताया कि आपका आयुष्मान कार्ड बन गया है। उसके लिए आपको 25 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा और हम एक एप बताएंगे। उसको डाउनलोड कर आयुष्मान कार्ड निकाल लेना है। 

खाते से न‍िकाले 4 लाख 80 हजार रुपए   

कॉलर के बातों में फंसकर गौतम ने उसकी बात मान ली। 19 फरवरी को मोबाइल पर एक मैसेज आया, ज‍िसमें पैसे निकालने की बात लिखी गई थी। इसके बाद वे तुरंत एक्सिस बैंक मुहम्मदाबाद गोहना पहुंचा, जहां कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि उनके खाते से चार लाख 80 हजार निकाल लिया गया है।

पुल‍िस कर रही जांच

यह बात सुनकर गौतम गुप्ता आवाक रह गया। इधर-उधर काफी खोजबीन करने के बाद कुछ पता न चला। बुधवार की देर शाम अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें: Ayushman Card: पांच करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने वाला पहला राज्य बना यूपी, 34.81 लाख लोग उठा चुके लाभ

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर