पति का बड़े भाई की साली से था अवैध संबंध, परिवार परामर्श केंद्र में पत्नी बोली- दिलाऊंगी सजा; नहीं जाऊंगी इसके घर
पति का बड़े भाई की साली से अवैध संबंध का एक मामला रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। यहां सुनवाई के दौरान केंद्र के सदस्यों ने उन्हें समझा बुझा कर एक साथ रहने को कहा। समझाने के बाद पति को राजी हो गया लेकिन पत्नी नहीं मानी। उसने कहा कि इसका कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध है मैं इसे सजा दिलाकर के रहूंगी।
संवाद सहयोगी, मऊ। पति का बड़े भाई की साली से अवैध संबंध का एक मामला रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। यहां सुनवाई के दौरान केंद्र के सदस्यों ने उन्हें समझा बुझा कर एक साथ रहने को कहा। समझाने के बाद पति को राजी हो गया लेकिन पत्नी नहीं मानी।
उसने कहा कि इसका कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध है, मैं इसे सजा दिलाकर के रहूंगी। काफी प्रयास के बाद भी वह नहीं मानीं। इस तरह एक और उलझाने वाला मामला सामने आया, यहां पत्नी बिना तालाक दिए पति को छोड़ मायके चली गईं।
मायके जाने के बाद की दूसरी शादी
मायके जाने के बाद वहां दूसरी शादी कर लिया। परामर्श केंद्र में पूछे जाने पर उसकी मां ने बताया कि सुलह-समझौता के आधार पर उसकी दूसरी शादी की गई है। परामर्श केंद्र में कुल 26 मामले पेश हुए थे। इनमें आठ का निस्तारण कर दिया गया।इस दौरान चार जोड़े आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ रहने को तैयार हो गए। एक मामले में एफआइआर दर्ज कराया गया तथा तीन फाइलें कोर्ट में होने के चलते उन्हें खारिज कर दिया गया। अर्चना उपाध्याय, सर्वेश दूबे, शाहिद पेरिस, मौलवी अरशद, समरजीत यादव, पुष्पा गुप्ता, पूनम पाल आदि परामर्श केंद्र के सदस्यों ने सुनवाई की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।