मऊ जंक्शन से मुंबई के लिए डायरेक्ट ट्रेन सेवा शुरू, दशकों पुरानी मांग हुई पूरी; UP के तीन जिलों को मिलेगा सीधा फायदा
रेल मंत्री व मऊ जंक्शन पर बने मंच से मंत्री एके शर्मा के हरी झंडी दिखाते ही दुल्हन की तरह सजी मऊ-मुंबई उद्घााटन ट्रेन मऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन से रवाना हो गई। इस ऐतिहासिक क्षण का उद्घााटन समारोह स्थल पर बैठे हजारों लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। मऊ-मुंबई सीधी रेल सेवा शुरू होने से मऊ सहित आजमगढ़ व जौनपुर के लाखों लोगों में खुशी की लहर है।
By Suryakant TripathiEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Wed, 22 Nov 2023 08:27 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मऊ। जिले के हजारों व्यापारियों व यात्रियों की मऊ से मुंबई तक सीधी ट्रेन चलाने की कई दशक पुरानी मांग को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के एक पत्र पर भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार की शाम चार बजे मऊ-मुुंबई विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पूरा कर दिया।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रेल मंत्री व मऊ जंक्शन पर बने मंच से मंत्री एके शर्मा के हरी झंडी दिखाते ही दुल्हन की तरह सजी मऊ-मुंबई उद्घााटन ट्रेन मऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन से गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
इस ऐतिहासिक क्षण का उद्घााटन समारोह स्थल पर बैठे हजारों लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। मऊ-मुंबई सीधी रेल सेवा शुरू होने से मऊ सहित आजमगढ़ व जौनपुर के लाखों लोगों में खुशी की लहर है।
रेलवे स्टेशन पर मऊ-मुंबई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, उत्पल राय व अन्य अतिथगण : जागरण
मऊ-मुंबई नई रेल गाड़ी का मऊ जंक्शन से वीसी के माध्यम से शुभारंभ करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह ट्रेन मऊ के साड़ी व्यवसाय, यात्रियों, किसानों व नौजवानों को राेजगार और विकास से जुड़ने का अवसर देगी।यूपीए की सरकार में यूपी के विकास के साथ सौतेला व्यवहार किया गया, लेकिन मोदी सरकार के साढ़े नौ वर्ष में यूपी की हर रेल लाइन विद्युतीकृत हो चुकी है। यही नहीं यूपी में 98 हजार करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिसमें मऊ जंक्शन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन में बदलने का कार्य भी शामिल है।
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि रेल मंत्री वैष्णव ने ‘कवच’ के माध्यम न सिर्फ रेल दुर्घटनाओं को रोकने का काम किया है, बल्कि भारत में वंदे भारत जैसी हाईस्पीड ट्रेनें चलाने का भी सपना पूरा किया है।मऊ के बुनकरों की 50 प्रतिशत साड़ियां मुंबई जाकर बिकती हैं। इस दिशा में मऊ-मुंबई एक्सप्रेस वरदान साबित होगी। मंत्री शर्मा ने मऊ से मुंबई तक की सीधी रेल सेवा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मऊ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधन करते रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव : जागरण
संचालन पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, एमएलसी यशवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नुपुर अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, एनईआर की जीएम सौम्या माथुर, भाजपा नेता उत्पल राय, सूरज राय, डा.सीता राय, डा. शहनबाज, नपा अध्यक्ष अरशद जमाल, सीडीओ प्रशांत नागर, एसपी अविनाश पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।संचालन पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, एमएलसी यशवंत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नुपुर अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, एनईआर की जीएम सौम्या माथुर, भाजपा नेता उत्पल राय, सूरज राय, डा.सीता राय, डा. शहनबाज, नपा अध्यक्ष अरशद जमाल, सीडीओ प्रशांत नागर, एसपी अविनाश पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।