Move to Jagran APP

Mau News: मुख्तार अंसारी गिरोह का हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे

Mau New पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने शहर के बंधा रोड हनुमान मंदिर के पास से मुख्तार अंसारी (आइएस 191) गिरोह के शूटर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी बृजेश सोनकर को धर दबोचा। उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा बरामद किया गया।

By Jagran NewsEdited By: Nirmal PareekUpdated: Wed, 01 Mar 2023 08:47 PM (IST)
Hero Image
मुख्तार अंसारी गिरोह का हिस्ट्रीशीटर बृजेश सोनकर गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, मऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने शहर के बंधा रोड हनुमान मंदिर के पास से मुख्तार अंसारी (आइएस 191) गिरोह के शूटर व हिस्ट्रीशीटर अपराधी बृजेश सोनकर को धर दबोचा। वह शहर कोतवाली के मठियाटोला क निवासी है। उसके कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। उसे विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कोतवाली पुलिस बंधा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बृजेश दिखाई दिया। वह भागने की कोशिश किया, लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। एसपी ने बताया कि उसके ऊपर दक्षिणटोला, कोतवाली, कोपागंज थानों में विभिन्न मामलों में करीब सात मुकदमे दर्ज हैं। तलाशी के दौरान इसके पास से तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। उस पर दक्षिणटोला थाना में दो, कोपागंज थाना में तीन जबकि शहर कोतवाली में दो मामले दर्ज हैं।

बता दें, कि पिछले शुक्रवार को राजू पाल की हत्या के गवाह की प्रयागराज में उन्हीं के घर के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पांच लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में उनके सुरक्षा गार्ड की भी मौत हो गई थी। यूपी पुलिस के मुताबिक, हत्या की साजिश गैंगस्टर से नेता बने और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अतीक अहमद ने रची थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।