Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पैसेंजर ट्रेन बंद, यात्रियों की जेब हो रही ढीली

जागरण संवाददाता अदरी (मऊ) वाराणसी-भटनी रेल खंड पर सवारी गाड़ी व अन्य ट्रेनों का संचा

By JagranEdited By: Updated: Mon, 28 Dec 2020 06:31 PM (IST)
Hero Image
पैसेंजर ट्रेन बंद, यात्रियों की जेब हो रही ढीली

जागरण संवाददाता, अदरी (मऊ) : वाराणसी-भटनी रेल खंड पर सवारी गाड़ी व अन्य ट्रेनों का संचालन नहीं होने से दैनिक यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। दादर, कृषक व चौरीचौरा के अलावा अन्य कोई ट्रेन संचालित न होने से रेलवे की आमदनी भी आधे से कम हो गई है। दैनिक यात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा है। साधन के अभाव में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी-गोरखपुर, बलिया मार्ग पर से मऊ व इंदारा से करीब तीन हजार से अधिक यात्री प्रतिदिन बेल्थरा रोड, वाराणसी, भटनी, बलिया, देवरिया व गोरखपुर के लिए आते-जाते हैं। इसमें सरकारी सेवा के अलावा मजदूर, अधिवक्ता व शिक्षक आदि शामिल हैं। कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों का संचालन 23 मार्च से बंद है। वर्तमान में दादर, कृषक व चौरीचौरा ट्रेनें संचालित हैं। लिच्छवी ट्रेन भी कुछ दिन चली। रेलवे ने उसे बंद कर दिया है। अदरी के चंदन कुमार ने कहा कि सवारी गाड़ियों का संचालन बंद है। कृषक, दादर व चौरीचौरा ट्रेनों से यात्रा के लिए साधारण टिकट नहीं मिल रहा है। सड़क मार्ग से यात्रा में कठिनाइयां आ रही है। सड़क मार्ग से आने जाने में ज्यादा खर्च पड़ रहा है। अधिवक्ता दिनेश कुमार ने कहा कि स्टेशन के करीब घर होने के चलते ट्रेन से यात्रा आसान रहती थी। मासिक टिकट बनवाकर तीन सौ रुपये में एक माह यात्रा कर लेते थे। अब तीन हजार रुपये प्रतिमाह बस का भाड़ा देना पड़ रहा है। इंदारा गांव के दीप नारायण सिंह ने बताया कि अब ट्रेन से यात्रा करना ही भूल गए। ट्रेनों से टिकट न मिलने से यात्रा करना संभव नहीं रहता। बस या निजी वाहन ही सहारा है। अदरी के सतेंद्र यादव ने बताया कि ट्रेन की सुविधा न होने से धन के साथ समय भी बर्बाद हो रहा है। कोहरे में बस या आटो से यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है। इंदारा स्टेशन अधीक्षक मुरली मनोहर सिंह ने कहा कि ट्रेनों की संख्या कम होने से रेलवे की आय पर काफी असर पड़ा है। यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई है। कोरोना के पूर्व जो आय थी वह आय घट कर आधे से कम है। विभाग के नियमों के तहत कार्य किया जा रहा है। रेल टिकट के लिए एक दिन पहले यात्रियों को टिकट लेना होगा।