UP Police Bharti Exam की तैयारियों में जुटा पुलिस-प्रशासन, एआरएम को दिशा-निर्देश जारी; केंद्रों का निरीक्षण शुरू
उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 23 24 25 अगस्त एवं 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में होगी। निर्धारित समय सीमा के 30 मिनट पूर्व परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। इसके लिए जनपद में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में कुल 33840 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
जागरण संवाददाता, मऊ। जनपद में 23 अगस्त से शुरू हो रही नागरिक पुलिस परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारियों में जुट गया है। सरकार की तरफ से रोडवेज में निश्शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।
ऐसे में गुरुवार की रात बारह बजे से निश्शुल्क यात्रा की सुविधा रहेगी। इसके लिए निगम की तरफ से एआरएम को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।एआरएम सभी चालकों व परिचालकों को परीक्षार्थियों को जीरो बैलेंस की यात्रा करने के लिए निर्देशित कर चुके हैं। दूसरी तरफ एसपी इलामारन और एडीएम सत्यप्रिय सिंह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लेना शुरू कर दिए हैं।
एसपी ने परीक्षा संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एसपी ने बुधवार को क्षेत्र स्थित मुस्लिम इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया गया तथा सीसीटीवी कैमरों एवं शांति/सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
निर्धारित समय से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त एवं 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली 10 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली तीन से पांच बजे तक होगी। कुल 33840 परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा देंगे। निर्धारित समय सीमा के 30 मिनट पूर्व परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।जनपद में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बापू इंटर कॉलेज कोपागंज, डीएबी. बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी. इंटर कॉलेज, मुस्लिम इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज, राजकीय पालीटेक्निक एवं सोनीधापा बालिका इंटर कॉलेज में पुलिस परीक्षा कराई जानी है। परीक्षा में कुल 33840 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।