Move to Jagran APP

भगवान भाष्कर का दीदार, खुशनुमा रहा रविवार

तीन दिसंबर से लगातार कोहरा व ठंड का प्रकोप झेल रहे जनपदवासियों के लिए रविवार का दिन खुशनुमा रहा। सुबह ही कोहरे के चीरते हुए भगवान भाष्कर का लोगों को दीदार हुआ। इससे छुट्टी के दिन लोग अपनी छतों बरामदों में धूप का आनंद लेते नजर आए।

By Edited By: Updated: Sun, 13 Dec 2020 10:09 PM (IST)
Hero Image
इससे छुट्टी के दिन लोग अपनी छतों, बरामदों में धूप का आनंद लेते नजर आए।
मऊ : तीन दिसंबर से लगातार कोहरा व ठंड का प्रकोप झेल रहे जनपदवासियों के लिए रविवार का दिन खुशनुमा रहा। सुबह ही कोहरे के चीरते हुए भगवान भाष्कर का लोगों को दीदार हुआ। इससे छुट्टी के दिन लोग अपनी छतों, बरामदों में धूप का आनंद लेते नजर आए। वहीं पार्को व मैदान में भी लोगों की भीड़ रही। धूप निकलने से खासकर बच्चों में अधिक उत्साह देखने को मिला। बच्चे मैदान में क्रिकेट खेलते नजर आए। हालांकि इस बीच चल रही सर्द पछुआ हवा से लोगों को परेशानी हो रही थी। रविवार को अधिकतम पारा 23 व न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियम पर रहा। जहां धूप से लोगों को राहत मिली लेकिन तीन दिसंबर से कोहरा भी बढ़ता जा रहा है जो रविवार को भी यथावत रहा। धुंध के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो जा रहा है। यही नहीं चार पहिया वाहन रात आठ बजे के बाद सड़कों पर रेंगते हुए चल रहे हैं। दिन में दस बजे तक कोहरा छाया रहता है। इसकी वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। दिसंबर माह की शुरुआत से ही वैवाहिक कार्यक्रम हो रहे थे। ऐसे में रात में कोहरे की वजह से कई बराती निर्धारित स्थान पर पहुंच ही नहीं पा रहे। कोहरे की वजह से दुर्घटनाएं भी बढ़ गई। कोहरे व ठंड ने आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया था। ज्यादा परेशानी रोजमर्रा काम करने वाले मजदूर, ठेला चालक, रिक्शा चालक व गरीबों को हो रही थी। ठंड की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इसकी वजह से इनके समक्ष रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। अभी तक शासन-प्रशासन की तरफ से ठंड से बचाव के लिए कोई सरकारी सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है। नगर पालिका की तरफ से शहर में कहीं भी अलाव नहीं जलवाए जा रहे हैं। स्वयंसेवी संस्थाएं भी अभी तक कोई पहल नहीं कर रही हैं। इसकी वजह सर्द रातों में गरीब ठिठुर रहे हैं। रविवार की रात में भी कोहरा छाया रहा। --------------------- अलावा के लिए 50 हजार रुपये जारी मऊ : अपर जिलाधिकारी के हरि ¨सह ने कहा कि ठंड व कोहरे को देखते हुए जनपद के चारों तहसीलों के लिए 50-50 हजार रुपये जारी कर दिए गए हैं। सभी तहसीलों के एसडीएम से निर्धारित स्थानों पर अलाव जलवाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। ----------------- शहर में 16 स्थानों पर जलते हैं अलाव नगर पालिका मऊ में कुल 16 स्थानों पर अलाव जलवाए जाते हैं लेकिन इस वर्ष अभी तक किसी भी स्थान पर अलाव की व्यवस्था नहीं है। विभाग के अनुसार अगर ठंड का यही सिलसिला रहा तो एक-दो दिन में सभी चिह्नित स्थानों पर जलना शुरू हो जाएंगे। --------------- पिछले वर्ष से मोटे अनाज में उछाल - जाड़े में मोटे अनाज की बिक्री में उछाल आ गया है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार 20 से 30 रुपये प्रति किग्रा अधिक दाम पर मोटे अनाज बिक रहे हैं। गेहूं की दलिया, जौ व मक्का, मटर की दाल, सांवा कोदा आदि की डिमांड ज्यादा बढ़ रही है। इसकी वजह से इनके दाम आसमान छू रहे हैं। --------------- कोरोना काल में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें गर्भवती महिलाएं- डा. अलका राय मऊ : कोरोना संक्रमण के बीच ठंड में गर्भवती महिलाओं क ो सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। संक्रमण काल में गर्भवती महिलाओं को रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत होना चाहिए। इसके लिए महिलाओं को भोजन में प्रोटीन, विटामिन और कैल्शियम सहित पौष्टिक आहार शामिल करने के साथ ही साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अलका राय ने बताया गर्भवती महिलाओं को इस बदलते मौसम में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए खानपान में सुबह के समय सौ ग्राम चना-गुड़ के साथ खाना चाहिए। शाम को सौ ग्राम मूंगफली और दूध व दाल में घी डालकर लेना चाहिए। अंडा खाने वाली महिलाएं इसमें पूरे दिन चार अंडा भी शामिल कर सकती है। कहा कि इस समय साग आसानी से उपलब्ध हैं, जिसका सेवन करने से आयरन की कमी नहीं होगी। ठंड से बचने के लिए किसी भी हाल में पैर और गर्दन खुला नहीं रखना चाहिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।