Mau News आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों की बोगियों व सर्कुलेटिंग एरिया तक जांच-पड़ताल को लेकर शरारती तत्वों में खलबली मची रही। जांच के दौरान संदिग्ध मिले सात लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ के बाद संतुष्ट होने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
संवाद सहयोगी, मऊ। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों की बोगियों व सर्कुलेटिंग एरिया तक जांच-पड़ताल को लेकर शरारती तत्वों में खलबली मची रही।
जांच के दौरान संदिग्ध मिले सात लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ के बाद संतुष्ट होने पर उन्हें छोड़ दिया गया। आरपीएफ की तलाशी शुरू होते ही बिना प्लेटफार्म टिकट के ही रेलवे स्टेशन पर अपने स्वजनों को पहुंचाने आए लोग ट्रेन आने से पहले ही भाग खड़े हुए।
गर्मी की छुट्टियां नजदीक आते ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। कई विशेष गाड़ियों के चलने के बावजूद भीड़ को नियंत्रित व सुरक्षित करने में आरपीएफ व जीआरपी के जवानों के पसीने छूट जा रहे हैं। भीड़ का लाभ उठाकर शरारती तत्व किसी अनहोनी को अंजाम न दें, इसे लेकर रेलवे की सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं।
संदिग्ध सामानों की हुई जांच
आरपीएफ प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को एसआइ इंद्रजीत सिंह, एसआइ ओमप्रकाश सिंह, एसआइ विकास कुमार यादव, एसएसआइ शशिभूषण तिवारी आदि के नेतृत्व में सभी प्लेटफार्मों पर तलाशी अभियान चलाया गया है। ट्रेन की बोगियों में भी यात्रियों के संदिग्ध प्रतीत हुए सामानों की जांच कराई गई है। इस दौरान कहीं कुछ प्रतिबंधित सामान नहीं मिला है।
जांच के दौरान टिकट न होने पर प्लेटफार्म से कुछ लोगों ने भागने की कोशिश किया तो उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि उनके साथ के लोग पीछे टिकट ले कर आ रहे हैं। बाद में टिकट आने व संदेह दूर होने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
सर्कुलेटिंग एरिया में इधर-उधर वाहन खड़ा कर जाम लगाने की कोशिश करने वाले कई आटो चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया, जबकि तीन का चालान काटा गया है। सिविल पुलिस के साथ मिलकर सभी से निर्धारित स्थान पर ही अपने वाहन खड़े करने का आह्वान किया गया।
इसे भी पढ़ें: रात एक बजे कटा धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट, मायावती ने खुद फोन कर जौनपुर प्रत्याशी को दी जानकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।