Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

साबरमती ट्रेन का बदला मार्ग, बस से भेजे गए यात्री

असुविधा .. सबहेड रेलवे प्रशासन ने मऊ जंक्शन पर ही बलिया जाने वाले यात्रियों को उतारा - द

By JagranEdited By: Updated: Sun, 31 Jan 2021 05:23 PM (IST)
Hero Image
साबरमती ट्रेन का बदला मार्ग, बस से भेजे गए यात्री

असुविधा ..

सबहेड : रेलवे प्रशासन ने मऊ जंक्शन पर ही बलिया जाने वाले यात्रियों को उतारा

- दो बसों में किसी तरह उठते-बैठते बलिया व रसड़ा गए लोग

- वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंध के निर्देश पर की गई बसों की व्यवस्था जागरण संवाददाता, मऊ : बलिया व फेफना रेलवे स्टेशन के बीच पटरियों के दोहरीकरण का कार्य प्रगति पर होने के चलते रविवार को अहमदाबाद से चलकर दरभंगा जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। यह गाड़ी वाया रसड़ा-बलिया जाने के इंदारा-भटनी होकर छपरा के रास्ते दरभंगा गई। इस दौरान बलिया जाने वाले यात्रियों को रेलवे प्रशासन ने सूचना प्रसारित कर मऊ जंक्शन पर ही उतार लिया। इसके बाद यात्रियों को उनके सभी सामान के साथ दो निजी बसों से निश्शुल्क बलिया व रसड़ा भेजा गया।

रेलवे स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि 09165 अहमदाबाद से दरभंगा साबरमती विशेष एक्सप्रेस रविवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे मऊ जंक्शन पहुंची। इसके पहले ही वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक संजीव शर्मा ने बलिया व रसड़ा जाने वाले यात्रियों को मऊ जंक्शन पर ही उतार लेने व मार्ग परिवर्तित होने की सूचना दिया। साथ ही उन्होंने बसों से सभी यात्रियों को निश्शुल्क भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। शर्मा के आदेश पर डीसीआइ सरनाम सिंह मीना के नेतृत्व में फौरन दो बसों का इंतजाम कराया गया। इसके बाद दोनों बसों में लगभग 224 आरक्षित टिकट लेने वाले यात्रियों को बलिया व रसड़ा के लिए रवाना किया गया। इसमें आइसीपी अरुण कुमार, अभिमन्यु यादव, रइस अहमद, आरपीएफ एसआइ केएम तिवारी, विजय यादव, रामजनम राम आदि ने सहयोग किया।