Move to Jagran APP

इंटर कालेजों में नहीं बढ़ रही छात्रों की उपस्थिति

मौसम क तेवर बदलते ही जो छात्र नियमित विद्यालय आ रहे थे उनकी संख्या भी घटने लगी है। ठंड एवं कोहरे के बीच डीआइओएस का छात्र संख्या बढ़ाने का फरमान फिलहाल शहर के इंटर कालेजों को छोड़ दें तो ग्रामीण इलाकों में नतमस्तक नजर आ रहा है।

By Edited By: Updated: Sat, 12 Dec 2020 04:31 PM (IST)
Hero Image
मौसम क तेवर बदलते ही जो छात्र नियमित विद्यालय आ रहे थे उनकी संख्या भी घटने लगी है।
मऊ : जिले के इंटर कालेजों में धीरे-धीरे बढ़ रही छात्रों की संख्या पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है। मौसम क तेवर बदलते ही जो छात्र नियमित विद्यालय आ रहे थे उनकी संख्या भी घटने लगी है। ठंड एवं कोहरे के बीच डीआइओएस का छात्र संख्या बढ़ाने का फरमान फिलहाल शहर के इंटर कालेजों को छोड़ दें तो ग्रामीण इलाकों में नतमस्तक नजर आ रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्राथमिक से लेकर इंटर कालेज तक सभी विद्यालय बंद रखे गए थे। शासन के आदेश के बाद इंटर कालेजों में नौवीं से 12वीं तक कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया। शुरुआती दिनों में कम ही छात्र-छात्राएं विद्यालयों में पहुंच रहे थे, लेकिन एक पखवारा पहले छात्रों की संख्या पंजीकृत छात्रों के मुकाबले 50 प्रतिशत या उससे अधिक होने लगी थी। पिछले तीन दिनों से ठंड बढ़ने एवं सुबह घना कोहरा होने के चलते छात्रों की संख्या एक बार फिर से तेजी से कम होने लगी है। डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य देवभाष्कर तिवारी एवं बापू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य उपेंद्रनाथ राय ने बताया कि ठंड के कारण शहर के इंटर कालेजों में भी छात्रों की संख्या कम हुई है। वहीं, जिले के कितने ही वित्तविहीन मान्यता प्राप्त इंटर कालेज ऐसे हैं जहां एक दर्जन विद्यार्थी भी विद्यालय पढ़ने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। कुल मिलाकर पहले कोरोना और अब ठंड ने भी छात्र-छात्राओं की शिक्षा में रोड़ा अटका दिया है क्योंकि सर्दी के चलते कोरोना के केस भी बढ़े हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।