Move to Jagran APP

कहीं धूप तो कहीं छांव, बादलों की आड़ से बरस रही आग

कहीं धूप तो कहीं छांव बादलों की आड़ से बरस रही आग

By JagranEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2022 06:45 PM (IST)
Hero Image
कहीं धूप तो कहीं छांव, बादलों की आड़ से बरस रही आग

कहीं धूप तो कहीं छांव, बादलों की आड़ से बरस रही आग

जागरण संवाददाता, मऊ : बादलों की ओट से धरती पर आग बरसा रही है। पल भर में धूप तो कभी छांव का खेल पिछले कई दिनों से चल रहा है। मानसून के आगमन के बाद बरसात न होने से धान की फसल अब पीली होने लगी है। खेतों में दरारें फट गई हैं। रोपाई न होने से खेतों में तैयार की गई धान की नर्सरी पर कीट-पतंगों ने हमला करना शुरू कर दिया है। सूखे की आशंका से किसानों की धड़कन बढ़ गई है। आसमान में बादलों के टहलने का सिलसिला बना है। दिन में बादल उमड़-धुमड़ रहे हैं तो रात में आसमान साफ हो जा रहा है। पूरवा हवा एक-दो घड़ी नहीं, बल्कि रात-दिन चल रही हैं। मंगलवार को हवाओं की रफ्तार कम होने से गर्मी व उमस में इजाफा हो गया। इससे बारिश होने की संभावना बढ़ी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।