Move to Jagran APP

निपुण भारत मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व

निपुण भारत मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व

By JagranEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2022 09:28 PM (IST)
Hero Image
निपुण भारत मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व

निपुण भारत मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व

जागरण संवाददाता, पूराघाट (मऊ) : बाल वाटिका से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चों को भाषा व गणित में पारंगत करना ही निपुण भारत मिशन का लक्ष्य है। मिशन की सफलता हर शिक्षक का दायित्व होना चाहिए। शिक्षकों की मेहनत का परिणाम न सिर्फ उन्हें उत्साहित करेगा, बल्कि छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता को आगे बढ़ाने का अगला लक्ष्य बेहद आसान हो जाएगा। यह बातें निपुण भारत मिशन के तहत कोपागंज के खुखुंदवा स्थित बीआरसी पर शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए बीएसए डा. संतोष कुमार सिंह ने कहीं। कहा कि निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में 2025-26 तक पूरा कर लेना है। जब सभी बच्चे भाषा और गणित में निपुण होंगे तभी हमारा जिला निपुण जिले के रूप में स्थापित हो पाएगा। सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि इस मिशन के तहत सभी की जिम्मेदारी तय की गई है। यदि निर्धारित समयावधि में लक्ष्य पूरा नहीं किया गया तो जिला स्तर से लेकर विद्यालय के कर्मचारी व अधिकारी को जवाब देना होगा। बीईओ आरपी राम ने समय से पहले लक्ष्य पूरा करने का आह्वान किया। राज्य संदर्भ समूह के सदस्य एसआरजी अरविंद पांडेय ने निपुण भारत मिशन के उद्देश्य चार दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण की विषयवस्तु को प्रस्तुत किया। इस दौरान शैलेंद्र कुमार पांडेय, आनंद कुमार सिंह, अनिल कुमार, कमलेश कुमार, राजेश वर्मा आदि ने अपने-अपने सत्र का प्रशिक्षण दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।