यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा जल्द, धड़कनें बढ़ीं
जागरण संवाददाता मऊ यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 के परिणामों की घोषणा की उलटी गिनती शुरू ह
जागरण संवाददाता, मऊ : यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 के परिणामों की घोषणा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है। जिले के 126 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले हाईस्कूल के 43,990 व इंटरमीडिएट के 37,474 परीक्षार्थियों की धड़कन बढ़ गयी है। परीक्षा परिणाम की घोषणा से जुड़ी सूचनाओं को जानने की जिज्ञासा में माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट देखने का सिलसिला बढ़ गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक नौ से 12 जून के बीच परीक्षा परिणाम की घोषणा की जा सकती है। लगभग डेढ़ दशक बाद यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 के आयोजन का यह पहला मौका था जब जिले के दामन पर नकल के दाग नहीं लगे। न तो कहीं प्रश्न पत्र आउट होने की घटना हुई और न ही, कहीं सामूहिक नकल या अन्यत्र उत्तर पुस्तिका लिखे जाने का मामला सामने आया। चार केंद्रों पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते परीक्षार्थी जरूर पकड़े गए, लेकिन परीक्षा देने और दिलाने वाले दोनों ही के खिलाफ केंद्र व्यवस्थापकों ने एफआइआर दर्ज कराकर परीक्षा की पवित्रता पर आंच नहीं आने दिया। परीक्षा परिणाम घोषित होने का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, परीक्षार्थियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। परीक्षा परिणामों पर जिले के महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों एवं पैरामेडिकल कालेजों के प्रबंधकों की भी निगाहें लगी हुई हैं। कहीं समाचार पत्रों में पर्चे डालकर तो कहीं दीवारों पर प्रवेश की सूचना अंकित कराकर अभिभावकों व छात्रों का ध्यान आकर्षित किया जाने लगा है।
------------------