Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP Madrasa Board: 13 फरवरी से शुरू होंगे यूपी मदरसा बोर्ड एग्जाम, विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी; पढ़ लें ये गाइडलाइन

UP Madrasa Board उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेंडरी सी. सेकेंडरी कामिल एवं फाजिल परीक्षा मंगलवार (13 फरवरी) से शुरू होगी। इसके लिए सोमवार को विभाग स्तर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर 09 स्टेटिक मजिस्ट्रेट 05 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 03 जोनरल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। जनपद के नौ परीक्षा केंद्रों पर कुल 6363 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

By Jaiprakash Nishad Edited By: riya.pandey Updated: Mon, 12 Feb 2024 02:20 PM (IST)
Hero Image
यूपी में कल से शुरू होंगे मदरसा बोर्ड एग्जाम

जागरण संवाददाता, मऊ। UP Madrasa Board: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेंडरी, सी. सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा मंगलवार (13 फरवरी) से शुरू होगी। इसके लिए सोमवार को विभाग स्तर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर 09 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 05 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 03 जोनरल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

जनपद के नौ परीक्षा केंद्रों पर कुल 6363 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसे 3334 छात्र एवं 3029 छात्राएं शामिल होंगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बोर्ड परीक्षा केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

21 फरवरी तक चलेगी परीक्षा

इसमें शारदा देवी आर्य बालिका इंटर कालेज लोहाटिकर, मुस्लिम इंटर कालेज, आलिया गर्ल्स इंटर कालेज, मोमिन अंसार गर्ल्स इंटर कालेज अतरारी, एमएस पूर्वांचल बालिका इंटर कालेज रेवरीडीह, नेशनल इंटर कालेज नादवासराय, महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय कसारा, परमानंद इंटर कालेज कसारा एवं भृगुनाथ इंटर कालेज पारा मुबारकपुर परीक्षा केंद्रं शामिल हैं 13 फरवरी से शुरू होकर यह परीक्षा 14, 15, 19, 20, एवं 21 फरवरी तक चलेगी।

दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा में परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक पहली पाली व शाम की पाली की दो से पांच बजे तक होगी। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस किए गए। इसके अलावा स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। केन्द्रों पर शौचालय महिला/पुरुष एवं पानी तथा बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है।

मऊ अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह के अनुसार, परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी कर्मचारी बिना आईडी कार्ड नहीं प्रवेश करेंगे। शासन के निर्देशों के अनुसार पारदर्शी परीक्षा होगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

UP Madarsa Board : मदरसा बोर्ड ने जारी कर दी एग्जाम की तारीख, यूपी में इस दिन से शुरू होंगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें