Move to Jagran APP

UP News: मऊ में 14 लाख के नकली नोट बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार; यू-ट्यूब से सीखा था नकली रुपये बनाने का तरीका

Mau News तीनों तस्करों गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर के हाटा गांव निवासी अंकुर कुमार बिंद सैदपुर के कांदर निवासी कुणाल यादव और सोनभद्र के राबर्ट्सगंज के तकिया निवासी सुरेंद्र सागर सोनकर के पास से 14 लाख के नकली और 1.17 लाख रुपये के असली नोट तथा नोट छापने के लिए तीन रिम कागज एक प्रीमियम प्रिंटिंग मशीन पांच मोबाइल फोन व एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Mon, 25 Sep 2023 11:08 AM (IST)
Hero Image
मऊ में 14 लाख के नकली नोट बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, मऊ : एसओजी, स्वाट, सर्विलांस टीम व कोपागंज की संयुक्त पुलिस ने रविवार को काछीकला अंडरपास पर तीन अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया।

तीनों तस्करों गाजीपुर जनपद के यूसुफपुर के हाटा गांव निवासी अंकुर कुमार बिंद, सैदपुर के कांदर निवासी कुणाल यादव और सोनभद्र के राबर्ट्सगंज के तकिया निवासी सुरेंद्र सागर सोनकर के पास से 14 लाख के नकली और 1.17 लाख रुपये के असली नोट तथा नोट छापने के लिए तीन रिम कागज, एक प्रीमियम प्रिंटिंग मशीन, पांच मोबाइल फोन व एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।

इसे भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में AI और ड्रोन की मदद से होगी चकबंदी, ऑनलाइन मिलेगी पूरी जानकारी

गोरखपुर जा रहे तीन तस्करों को किया गया गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि नकली नोट बनाने वाले गैंग के जनपद में आने की सूचना मिली थी। टीम ने कार से गोरखपुर जा रहे तीनों तस्करों को कोपागंज के काछीकला स्थित फोरलेन के पास गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें: UP में दो आइपीएस अफसरों के तबादले, कानपुर की DCP रवीना त्यागी का कार्यक्षेत्र बदला

कार से तीन झोलों में 14 लाख 11 हजार रुपये के नकली तथा एक लाख 17 हजार 400 रुपये के असली नोट मिले। डिक्की से एक प्रीमियर प्रिंटर मशीन, तीन रिम पेपर भी बरामद हुआ। तस्करों ने बताया कि रंगीन प्रिंटिंग मशीन से नकली नोट छापने के बाद आसपास के जनपदों में नकली नोट चलाते थे। वे गोरखपुर भी नोट बदलने ही जा रहे थे।

अंकुर बिंद दो वर्ष पूर्व सोनभद्र जेल बंद था। जेल में ही तीनों की दोस्ती हुई। जमानत पर बाहर आने के बाद अंकुर ने यू-ट्यूब पर नकली नोट बनाना सीखा और कुणाल व सुरेंद्र के माध्यम से आसपास के जनपदों में खपाने लगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।