Move to Jagran APP

UP News: मह‍िला की ड‍िलीवरी के ल‍िए 45 मिनट रोकी गई ट्रेन, जुड़वा बच्चों के जन्म से कोच में दौड़ी खुशी की लहर

ताप्तीगंगा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में शुक्रवार की शाम एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। रेलवे व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। इसके लिए मऊ जंक्शन पर ही ट्रेन को लगभग 45 मिनट तक रोकना पड़ा। फिलहाल अस्पताल में मां व दोनों पुत्र स्वस्थ हैं।

By Suryakant TripathiEdited By: Vinay SaxenaPublished: Fri, 20 Oct 2023 09:49 PM (IST)Updated: Fri, 20 Oct 2023 09:49 PM (IST)
मऊ जंक्शन पर के प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी सूरत छपरा एक्सप्रेस।- जागरण

जागरण संवाददाता, मऊ। गुजरात के सूरत शहर से छपरा बिहार जाने वाली 19045 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में शुक्रवार की शाम एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। रेलवे व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। इसके लिए मऊ जंक्शन पर ही ट्रेन को लगभग 45 मिनट तक रोकना पड़ा। फिलहाल, अस्पताल में मां व दोनों पुत्र स्वस्थ हैं।

दर्द से छटपटाने लगी थी मह‍िला   

मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूरत से छपरा के लिए सिवान निवासी रीता देवी पत्नी सोनीलाल सवार हुईं। इस बीच रास्ते में ही महिला प्रसव वेदना से छटपटाने लगी तो किसी ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दे दिया। भनक लगते ही मऊ जंक्शन रेलवे के अस्पताल की पूरी टीम अलर्ट हो गई।

यह भी पढ़ें: Indian Railway: दिवाली से पहले रेलकर्मियों के लिए खुशखबरी, रेलवे देने जा रहा बोनस; इतनी मिलेगी धनराशि

ट्रेन में ही कराई गई ड‍िलीवरी

ट्रेन के मऊ जंक्शन पहुंचते ही मौके पर एंबुलेंस भी बुला ली गई। रेलवे के डॉक्टर पुनीत राव व अन्य महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के एस-8 कोच की 39 नंबर सीट पर ही समय कम होने की वजह से प्रसव करा दिया। सतर्कता के तौर पर जच्चा-बच्चा को महिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जबकि ट्रेन को 45 मिनट बाद गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: बदायूं में एंबुलेंस से उतरते ही महिला दिया बच्चे को जन्म; मौके पर मौजूद महिलाओं ने इस तरह की मदद


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.