Move to Jagran APP

1070 लोगों को थाईलैंड ट्रिप पर भेजा, हड़पे ट्रैवल्स एजेंसी के 4.65 करोड़; फाइनेंस कंपनी के CEO समेत चार पर FIR

यूपी के मेरठ में ट्रेवल्स एजेंसी संचालक के माध्यम से 1070 लोगों को थाईलैंड ट्रिप पर भेजकर फाइनेंस कंपनी संचालक ने 4.65 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। एजेंसी चालक ने अपनी रकम वापस मांगी तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। जानी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर फाइनेंस कंपनी के सीईओ सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

By Lokesh Sharma Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 14 Nov 2024 12:46 PM (IST)
Hero Image
फाइनेंस कंपनी के सीईओ सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
जागरण संवाददाता, मेरठ। ट्रेवल्स एजेंसी संचालक के माध्यम से 1070 लोगों को थाईलैंड ट्रिप पर भेजकर फाइनेंस कंपनी संचालक ने 4.65 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। एजेंसी चालक ने अपनी रकम वापस मांगी तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। जानी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर फाइनेंस कंपनी के सीईओ सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित ग्रीनवुड कालोनी निवासी अंकित कुमार गुप्ता की एकेजी ट्रेवल्स के नाम से कंपनी है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तीन जून 2024 को नोएडा सेक्टर-58 स्थित एजेड बैंक फाइनेंस सर्विसेज कंपनी ने उनके साथ व्‍हाट्सऐप और ईमेल के जरिए थाईलैंड ट्रिप के संबंध में संपर्क किया।

व्यापारिक डील के तहत उन्हें करीब 1200 लोगों को थाईलैंड ट्रिप पर भेजना तय हुआ। इसमें प्रति व्यक्ति खर्च 43,500 रुपये तय हुआ था। 26, 27 और 28 जून को 1070 लोगों को थाईलैंड भेजा गया। इसमें 4.65 करोड़ रुपये का खर्च आया।  आरोप है कि एडवांस पेमेंट के रूप में कंपनी की ओर से 10 जून को 4.49 करोड़ रुपये की फर्जी डिजिटल भुगतान उनके खाते में दिखाई गई, जबकि उन्हें कोई रकम प्राप्त नहीं हुई।

रकम मांगने पर जान से मारने की दी धमकी

आरोप है कि जानबूझ कर उनकी रकम हड़प ली गई। 30 जून को रकम देना तय हुआ था। थाईलैंड से सभी यात्रियों के वापस आने के बाद भी एजेड कंपनी ने भुगतान नहीं किया। रकम मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

सीईओ समेत चार के खि‍लाफ केस दर्ज

पुलिस ने अंकित कुमार गुप्ता की तहरीर पर एजेड बैंक फाइनेंस सर्विसेज कंपनी के सीईओ समीर मुस्तखान दीवान, प्रबंध निदेशक वसीम अकबर, वरुण कुमार व प्रदीप चौधरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 7.20 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, मेरठ। नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने दो महिला व एक युवक ने 7.20 लाख रुपये ठग लिए। उसे एक कंपनी का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। कंपनी में जाने पर उसे भगा दिया गया। रुपया मांगने पर युवक को दो महिलाएं जान से मारने की धमकी दे रही हैं।

न्यायालय सीजेएम के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट थाना मेडिकल पर दर्ज की गई है। जानी के गांव मेहपा निवासी हरेन्द्र ने बताया कि बंगलुरू के डीमार्ट नोरायना पलया निवासी सपना चौधरी, रिषभ राज व मुस्कान चौधरी ने उसे अपनी पहुंच के जरिए नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उससे 7.20 लाख रुपये ले लिए और दिल्ली की टीसीएस का नियुक्त पत्र दे दिया। वह कंपनी गया तो वहां के अधिकारियों ने पत्र फर्जी बताया। उसने आरोपितों से संपर्क किया तो पता चला वह जागृति विहार आवास से बंगलुरू चले गए है।

रकम मांगने पर वह उसे जान से मारने किसी फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इससे पहले भी वह कई लोगों से इसी तरह रुपये ऐंठ चुके हैं। मेडिकल थाने पर शिकायत करने पर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। न्यायालय सीजेएम ने हरेन्द्र के शिकायती पत्र की सुनवाई कर मेडिकल थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।