1070 लोगों को थाईलैंड ट्रिप पर भेजा, हड़पे ट्रैवल्स एजेंसी के 4.65 करोड़; फाइनेंस कंपनी के CEO समेत चार पर FIR
यूपी के मेरठ में ट्रेवल्स एजेंसी संचालक के माध्यम से 1070 लोगों को थाईलैंड ट्रिप पर भेजकर फाइनेंस कंपनी संचालक ने 4.65 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। एजेंसी चालक ने अपनी रकम वापस मांगी तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। जानी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर फाइनेंस कंपनी के सीईओ सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। ट्रेवल्स एजेंसी संचालक के माध्यम से 1070 लोगों को थाईलैंड ट्रिप पर भेजकर फाइनेंस कंपनी संचालक ने 4.65 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। एजेंसी चालक ने अपनी रकम वापस मांगी तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। जानी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर फाइनेंस कंपनी के सीईओ सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रकम मांगने पर जान से मारने की दी धमकी
सीईओ समेत चार के खिलाफ केस दर्ज
नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 7.20 लाख रुपये
जागरण संवाददाता, मेरठ। नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने दो महिला व एक युवक ने 7.20 लाख रुपये ठग लिए। उसे एक कंपनी का फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। कंपनी में जाने पर उसे भगा दिया गया। रुपया मांगने पर युवक को दो महिलाएं जान से मारने की धमकी दे रही हैं।न्यायालय सीजेएम के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट थाना मेडिकल पर दर्ज की गई है। जानी के गांव मेहपा निवासी हरेन्द्र ने बताया कि बंगलुरू के डीमार्ट नोरायना पलया निवासी सपना चौधरी, रिषभ राज व मुस्कान चौधरी ने उसे अपनी पहुंच के जरिए नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उससे 7.20 लाख रुपये ले लिए और दिल्ली की टीसीएस का नियुक्त पत्र दे दिया। वह कंपनी गया तो वहां के अधिकारियों ने पत्र फर्जी बताया। उसने आरोपितों से संपर्क किया तो पता चला वह जागृति विहार आवास से बंगलुरू चले गए है।
रकम मांगने पर वह उसे जान से मारने किसी फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। इससे पहले भी वह कई लोगों से इसी तरह रुपये ऐंठ चुके हैं। मेडिकल थाने पर शिकायत करने पर भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। न्यायालय सीजेएम ने हरेन्द्र के शिकायती पत्र की सुनवाई कर मेडिकल थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।