कूड़े के ढेर में मिली बच्ची को गोद लेने आगे आए 15 लोग
शताब्दीनगर में सोमवार को कूड़े के ढेर में मिली बच्ची को गोद लेने के लिए 15 लोगों ने आवेदन किया है। चाइल्ड लाइन प्रभारी अनीता राणा ने बताया कि कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद ही बच्ची को गोद दिया जाएगा।
मेरठ, जेएनएन। शताब्दीनगर में सोमवार को कूड़े के ढेर में मिली बच्ची को गोद लेने के लिए 15 लोगों ने आवेदन किया है। चाइल्ड लाइन प्रभारी अनीता राणा ने बताया कि कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद ही बच्ची को गोद दिया जाएगा। उधर, पुलिस की टीम बच्ची को फेंकने वाले की तलाश कर रही है। अनीता राणा ने बताया कि बच्ची के स्वस्थ होने पर तीन दिन तक चाइल्ड लाइन की टीम उसके स्वजन के आने का इंतजार करेगी। इसके बाद बच्ची को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। वहां से बच्ची को मुजफ्फरनगर के बालिका गृह में भेजा जाएगा। बालिका गृह में भी तीन महीने तक स्वजन की तलाश की जाएगी। उसके बाद भी कोई नहीं मिलता तो आनलाइन आवेदनों की जांच कर उपयुक्त आवेदक को बच्ची सुपुर्द कर दी जाएगी।
यह है नियम