मुजफ्फरनगर में पांच परिवारों के 26 लोगों ने की हिंदू धर्म में वापसी
सहारनपुर निवासी पांच परिवारों के 26 लोगों का कहना है कि 16 वर्ष पूर्व उनका जबरन मतांतरण करा दिया गया था। सोमवार को उन्होंने हिन्दू धर्म में पुन वापसी की। इसके लिए मुजफ्फरनगर के यशवीर आश्रम बघरा में आयोजन किया गया।
By Parveen VashishtaEdited By: Updated: Mon, 22 Nov 2021 08:17 PM (IST)
मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। सहारनपुर निवासी पांच परिवारों के 26 लोगों ने हिन्दू धर्म में पुन: वापसी की है। उक्त लोगों का कहना है कि 16 वर्ष पूर्व उनका जबरन मतांतरण करा दिया गया था।
यशवीर आश्रम, बघरा में हुआ शुद्धिकरण यशवीर आश्रम, बघरा में स्वामी यशवीर सरस्वती महाराज व आचार्य मृगेंद्र ने हवन में आहुति दिलाकर उनका शुद्धिकरण कराया। गंगाजल से आचमन कराया। जनेऊ व लाल धागे में ओम का चिन्ह पहनाया गया। इसके बाद उन्होंने अपने नाम भी बदल लिए। यशवीर महाराज ने कहा कि पूर्व सरकार में हिंदुओं का जबरन मतांतरण करा दिया गया था। भाजपा सरकार में ऐसे लोगों का स्वाभिमान जाग रहा है और वह पुन: हिंदू धर्म में वापसी कर रहे हैं।
इन्होंने की घर वापसीपूर्व के नाम
असगर, नजमा, आरिफ, गुलफसा, समीर, अजमद, समीना, ईयाना, सलीम, अकीला, समीर, बिल्लाद, शाहिस्ता, इमराना, जास्मिन, आलिया, इलीना, अख्तर, शाहिस्ता, इराना, नाजरीन, नासिरन, गुलाफसा, शकीना, अहमद, नदीमपरिवर्तित नाममहेंद्र, शारदा, सिद्धार्थ, सोनिया, अभय, आयुष, साक्षी, सोनाक्षी, अजय, सुशीला, अनिल, अनिरुद्ध, सुनीता, अनिता, वंदना, पूजा, प्रतिमा, प्रदीप, सपना, सविता, जया, प्रीति, सुमन, कविता, कृष्णा, कुलदीप।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।