सहारनपुर में नौ लाख की चोरी, चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना
सहारनपुर के हकीकत नगर निवासी ललित राणा तबीयत खराब होने के कारण उपचार कराने के लिए परिवार के साथ जौलीग्रांट अस्पताल गए हुए थे। ललित राणा के मुताबिक गुरुवार को जब वह घर वापस पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए थे।
By Parveen VashishtaEdited By: Updated: Thu, 11 Nov 2021 06:52 PM (IST)
सहारनपुर, जागरण संवाददाता। कोतवाली सदर बाजार के हकीकत नगर में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए घर के ताले तोड़ डेढ़ लाख की नकदी व जेवरात समेत करीब नौ लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस आसपास मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने में लगी है।
जौलीग्रांट अस्पताल गए थे स्वजन
हकीकत नगर निवासी ललित राणा तबीयत खराब होने के कारण उपचार कराने के लिए परिवार के साथ जौलीग्रांट अस्पताल गए हुए थे। ललित राणा के मुताबिक गुरुवार को जब वह घर वापस पहुंचे तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान उल्टा-पुल्टा हुआ पड़ा मिला। चोरों ने घर और अलमारी के ताले तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर लिया था। ललित राणा का कहना है कि चोरों ने नकदी सहित करीब 9 लाख के माल पर अपना हाथ साफ किया है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया तथा आसपास अन्य मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। वहीं चोरी की घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद राघव लखन पाल और पूर्व विधायक राजीव गुंबर मौके पर पहुंचे। भाजपा के नेताओं ने पीडि़त परिवार को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर थाना सदर बाजार हरेंद्र सिंह का कहना है कि हकीकत नगर में चोरी की सूचना मिली थी। मुकदमा दर्ज कर चोरों की जल्द धरपकड़ होगी। इसके लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देख रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।