मेले में आया 23 करोड़ का भैंसा, खाता है अंडा-दूध और काजू-बादाम; सीमन निकालने के लिए रबड़ की भैंस… देखने वालों की लगी भीड़
मेरठ में आयोजित कृषि मेले में 23 करोड़ रुपये की कीमत वाला अनमोल नामक भैंसा आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसके मालिक का दावा है कि इसके सीमन से पैदा होने वाली भैंस 21 किलो दूध देती है। अब तक इसका 10 करोड़ रुपये का सीमन बेचा जा चुका है और लगभग 4 लाख लोगों को सीमन बेचा गया है।
चार लाख लोगों को बेचा सीमन
खाने में प्रतिदिन लगभग दो हजार रुपये
भैंसे के मालिक के मुताबिक, भैंसे अनमोल के खाने में प्रतिदिन लगभग दो हजार रुपये का खर्च आता है। इसको खाने के लिए दूध, अंडा, बादाम, काजू, खोटा, सरसों, गेहूं, मक्का, सोयाबीन आदि दिया जाता है।अनमोल नामक भैंसे की इतनी कीमत लगना अजीब बात नहीं है। इससे पहले भी गोलू-2 के 10 करोड़ रुपये की कीमत लग चुकी है। ऐसे भैंसे सीमन के लिए प्रयोग में लाए जाते है। भैंसे की मां ने कितना दूध दिया होगा, उससे जो जींस आए हैं, वही आगे ट्रांसफर होंगे उनके बच्चों में इसको देखते हुए इसका निर्धारण किया जाता है। तीन साल की उम्र से ये सीमन के लिए तैयार हो जाते हैं। इनके सीमन से जो भैंस पैदा होती है, वह भी दूध ज्यादा देती है।
-डाॅ. अमित कुमार वर्मा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष वेटेनरी मेडिसन विभाग कृषि विवि मोदीपुरम।
यह भी पढ़ें: तेरे पेट में बच्चा भी तेरे यार का… देवरानी को चुभ गई थी ये बात, फिर एक दिन जेठानी का काट डाला गलाइसकी मां के दूध देने की क्षमता और सीमन से इसकी वैल्यू को निकाला जाता है। इसके जीवन भर की इनकम की वैल्यू को लगाया जाए तो इतना पहुंच सकता है। अगर इससे अलग कीमत देखी जाए तो यह कीमत नहीं मिल पाएगी। सीमन वैल्यू के आधार पर इससे भी ज्यादा पर जा सकता है।
-डाॅ. तरुण कुमार सर्कर, अधिष्ठाता प्रतिनिधि, कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम।