गर्दन काटने पर इनाम देने की बात कहने वाला गिरफ्तार, महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को दी थी वीडियो पर धमकी
मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा डिग्गी निवासी युवक मोहम्मद दानिश ने बुधवार शाम एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल की थी। इसमें गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का सिर काटने वाले को 51 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।
By Taruna TayalEdited By: Updated: Wed, 07 Apr 2021 11:46 PM (IST)
मेरठ, जेएनएन। महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती की गर्दन काटने वाले को 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटे में पुलिस ने कार्रवाई की।
रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मकबरा डिग्गी निवासी युवक मोहम्मद दानिश ने बुधवार शाम एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल की थी। इसमें गाजियाबाद के डासना स्थित देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती का सिर काटने वाले को 51 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। उसका कहना था कि जो भी सिर काटेगा, वह उसे घर, जेवर और मकान बेचकर भी रुपये देगा। फिर भी रुपये कम पड़ गए तो खुद को भी बेच देगा। वीडियो पुलिस तक पहुंची तो आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू हो गया। एएसपी कैंट सूरज राय ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, युवा हिंदू वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अंकित शर्मा ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपित ने माहौल खराब करने की कोशिश की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।