Move to Jagran APP

यूपी में इस जिले में चलेगा प्रशासन का बुलडोजर, नियम ताक पर रखकर हो रहा कालोनियों का निर्माण

कस्बे में मेरठ विकास प्राधिकरण यानि मेडा की सीमा में बिना मानचित्र व नियमों को ताक पर रखकर बन रहीं कालोनियों पर जल्द ही बुलडोजर चलेगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने इसके लिए योजना बनानी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ऐसी कालोनियों पर कार्रवाई होगी क्योंकि गत दिनों कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने नवाबगढ़ी व मेरठ-नानू रोड पर निर्माणाधीन अवैध कालोनियों की शिकायत की थी।

By Shubham Gupta Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 20 Mar 2024 11:26 AM (IST)
Hero Image
यूपी में इस जिले में चलेगा प्रशासन का बुलडोजर
जागरण संवाददाता, सरधना। कस्बे में मेरठ विकास प्राधिकरण यानि मेडा की सीमा में बिना मानचित्र व नियमों को ताक पर रखकर बन रहीं कालोनियों पर जल्द ही बुलडोजर चलेगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने इसके लिए योजना बनानी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ऐसी कालोनियों पर कार्रवाई होगी, क्योंकि गत दिनों कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने नवाबगढ़ी व मेरठ-नानू रोड पर निर्माणाधीन अवैध कालोनियों की शिकायत की थी।

बता दें कि गत दिनों सरधना-दौराला रोड पर बिना मानचित्र व नियमों को ताक पर रखकर बनी कालोनियों पर बुलडोजर चलाकर मेडा ने सड़क को खुर्दबुर्द कर दिया था। इसके बाद कालोनाइजरों ने फिर से निर्माण करना शुरू कर दिया था। जिस पर हाल ही में टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की थी।

ग्रामीणों ने की थी शिकायत

उस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने अधिकारियों को मेरठ-नानू रोड और नवाबगढ़ी रोड पर बन रही कालोनियों के बारे में भी शिकायत की थी। जिस पर उन्होंने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

मंगलवार को मेडा के प्रवर्तन उपप्रभारी मनोज सिसौदिया ने बताया कि जल्द ही बिना मानक तैयार हो रहीं कालोनियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके संबंध में कार्ययोजना बनाई जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: 'सैलून वाले भैया आए और हम तीनों को चाकू से...', बदायूं में साजिद के हमले में जिंदा बचे बच्चे ने बताई आपबीती

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।