अब शामली में बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने कुख्यात संजीव जीवा की जमीन जब्त की, कुर्की का बोर्ड लगाया
Sanjeev Jiva News योगी सरकार का अपराधियों पर प्रहार जारी है। यहां शामली में शुक्रवार को कुख्यात संजीव जीवा की जमीन को प्रशासन ने जब्त कर लिया और कुर्क करने का बोर्ड भी लगा दिया। इसके पहले संजीव जीवा के मुजफ्फरनगर में तीन मंजिला कांप्लेक्स सील किया गया था।
By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Fri, 06 May 2022 04:04 PM (IST)
शामली, जागरण संवाददाता। Sanjeev Jiva News कुख्यात बदमाश संजीव जीवा पर एक बार फिर शिकंजा कसा है। गांव बलवा में कुख्यात की पत्नी की करीब साढ़े छह बीघा जमीन व 1 करोड़ 75 लाख रुपये का आवासीय प्लाट कुर्क कर लिया है। इससे पूर्व भी संजीव जीवा पर पुलिस-प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए 21 बीघा जमीन जब्त की थी।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में कुख्यात बदमाश संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी की करीब साढ़े छह बीघा जमीन है । कुख्यात संजीव जीवा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपित संजीव जीवा व उसके परिवार की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को एसडीएम ब्रजेश सिंह व कोतवाली पुलिस ने गांव बलवा में पहुंचकर उसकी पत्नी की साढ़े छह बीघा जमीन पर कुर्की का बोर्ड लगाकर जब्त कर लिया है। जमीन की कुल कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने शहर के जाट कालोनी में स्थित कुख्यात संजीव जीवा के प्लाट को भी कुर्क कर लिया है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 75 लाख रुपये बताई गई है। इससे पूर्व भी प्रशासन की ओर से बाबरी के आदमपुर में करीब 20 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया था। एसडीएम ने बताया कि लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कारतूस सप्लाई में आया था नाम
शक्रवार की सुबह एसडीएम-सीओ पुलिस बल के साथ शामली के गांव बलवा पहुंचे थे, इससे पूर्व बाबरी के आदमपुर में जीवा की 20 बीघा संपत्ति कुर्क की गई थी। बता दें कि हाल ही में शामली में पकड़े गए एके-47 और 1300 कारतूसों की सप्लाई में भी संजीव जीवा का नाम आया था। पुलिस रिकार्ड के अनुसार मुजफ्फरनगर के संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा पर 22 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। मुजफ्फरनगर में भी प्रशासन ने संजीव जीवा के खिलाफ कार्रवाई की थी।
मुजफ्फरनगर में तीन मंजिला कांप्लेक्स सील इसके पहले मुजफ्फरनगर में के महावीर चौक पर अवैध रूप से बने तीन मंजिला कांप्लेक्स को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने सील कर दिया था। सिविल लाइन थानाक्षेत्र के महावीर चौक पर छह साल पूर्व तीन मंजिला कांप्लेक्स का निर्माण किया गया था। बताया गया है कि उक्त कांप्लेक्स कुख्यात संजीव जीवा की पत्नी रालोद की महिला नेता पायल माहेश्वरी का है। एमडीए के अनुसार प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से इस इमारत का निर्माण किया गया। कांप्लेक्स की कोई पार्किंग भी नहीं है। प्राधिकरण ने कांप्लेक्स स्वामी को नोटिस भेजा था लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। बुधवार देर शाम प्राधिकरण सचिव महेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने नोटिस चस्पा करने के बाद कांप्लेक्स को सील कर दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।