UP News: अपने बच्चे को दिलवाना चाहते हैं सैनिक स्कूल लखनऊ या गोरखपुर में प्रवेश, तो नोट कीजिए आवेदन की डेट
UP News कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल लखनऊ सीबीएसई नई दिल्ली से संबंध अंग्रेजी माध्यम का एक विशिष्ट आवासीय विद्यालय है। नवनिर्मित उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल गोरखपुर अंग्रेजी माध्यम का एक विशिष्ट आवासीय विद्यालय है जिसकी संबंधता सीबीएसई नई दिल्ली से शैक्षिक सत्र-24-25 से पूर्व होना प्रस्तावित है। सैनिक स्कूलों में 25 अक्टूबर तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Wed, 20 Sep 2023 08:14 AM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल गोरखपुर में सत्र-2024-2025 में यदि प्रवेश लेना है तो आगामी 25 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन करना होगा। निर्धारित तिथि तक आवेदन न करने पर फिर विलंब शुल्क देना होगा। वहीं आवेदन के साथ ही प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी शुरू हो गई है। प्रवेश परीक्षा आगामी 24 दिसंबर को होगी।
प्रवेश के लिए होगी लिखित परीक्षा
कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल गोरखपुर में कक्षा छह और नौ में सत्र-2024 -25 में प्रवेश लिखित परीक्षा के माध्यम से किए जाएंगे। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गत 10 सितंबर से शुरू हो गई है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि आगामी 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है। दोनों स्कूलों में प्रवेश लिखित परीक्षा के माध्यम से ही होंगे। लिखित परीक्षा आगामी 24 दिसंबर को निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ेंः Shamli News: 'कैराना का डान कौन'; चर्चाओं में ढाई फीट के अजीम मंसूरी, कभी शादी के लिए थाने में लगाई थी गुहार
परीक्षा के लिए मेरठ में बनाए तीन केंद्र
परीक्षा के लिए मेरठ में भी तीन स्थानों पर केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इनमें राजकीय इंटर कालेज बेगमपुल रोड, खालसा गर्ल्स इंटर कालेज थापर नगर व रघुनाथ गर्ल्स इंटर कालेज छीपी टैंक मेरठ शामिल है।
शैक्षिक सत्र-2024 25 में प्रवेश विद्यालय की लिखित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे। आवेदन पत्र विद्यालय की वेबसाइट www.upsainikschool.org पर गत 10 सितंबर से भरे जा रहे हैं। अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है। सामान्य शुल्क ₹1000 के साथ यह फार्म भर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में धारा 144 लागू, 15 नवंबर तक किसी भी आयोजन के लिए लेनी होगी प्रशासन की अनुमति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।26 अक्टूबर से विलंब शुल्क के साथ कर सकते हैं आवेदन
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 26 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 2000 विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है। अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे वहीं, प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र आगरा, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी एवं लखनऊ में बनाए गए हैं। अभ्यर्थी को आवेदन पत्र में तीन परीक्षा केंद्रों का विकल्प देना अनिवार्य होगा। परीक्षा को लेकर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा महेंद्र देव ने मेरठ समेत संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं।इसलिए खास हैं यह स्कूल
कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल लखनऊ एवं नवनिर्मित उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल गोरखपुर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में संचालित उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल्स सोसाइटी के अधीन है। इन विद्यालयों का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र सेना में अधिकारी पद के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में प्रवेश के लिए उत्तर प्रदेश के चुने हुए छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करना है।