Move to Jagran APP

दिल्ली, नोएडा के बाद यूपी के इस जिले में भी बंद रहेंगे स्कूल, ऑनलाइन चलेंगी 12वीं तक की कक्षाएं, ग्रेप-4 लागू

मेरठ में प्रदूषण का स्तर जानलेवा स्तर पर पहुंच गया है जिसके कारण जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का चौथा चरण लागू कर दिया है। इसके तहत सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी और निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के जिले गौतम बुद्ध नगर औ गाजियाबाद में भी यही व्यवस्था लागू की गई है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 18 Nov 2024 11:56 PM (IST)
Hero Image
जिले में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण सख्ती से लागू कर दिया है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ में प्रदूषण लेवल जानलेवा स्तर पर पहुंच गया है। डीएम दीपक मीणा ने प्रदूषण के स्तर को देखते हुए जिले में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण सख्ती से लागू कर दिया है। 

जिले के सभी बोर्ड के प्री प्राइमरी से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यालय मंगलवार 19 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन मोड पर संचालित होंगे। ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। 

किसी भी विद्यालय में आफलाइन कक्षाओं का संचालन नहीं किया जाएगा यानी विद्यालय में छात्र नही आयेंगे। यदि किसी भी बोर्ड के  विद्यालय में कोई परीक्षा है तो वह भी निरस्त रहेगी। उस परीक्षा को विद्यालय खुलने पर कराया जा सकेगा।

आदेश का सख्ती से पालन कराने के आदेश

डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ-साथ नगर मजिस्ट्रेट, अपर नगर मजिस्ट्रेट व एसडीएम को इन आदेश का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के जिले गौतम बुद्ध नगर औ गाजियाबाद में भी यही व्यवस्था लागू की गई है। 

डीएम ने कहा है कि यदि कोई विद्यालय संचालक आदेश का पालन नहीं करे तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रेप का चौथा चरण लागू होने से मेरठ में सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई। निर्माण सामग्री के प्लांट भी बंद कर दिए गए हैं। 

निगम कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश

नगर निगम में मल्टी लेवल कार पार्किंग और नई सड़क शास्त्रीनगर स्थित निर्माणाधीन नगर निगम के नए भवन का निर्माण कार्य भी रुक गया है। जल निगम द्वारा कराए जा रहे मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित क्रिटिकल केयर सेंटर समेत अन्य कार्यों को भी रोक दिया गया है। नगर निगम  को 24 घंटे पानी के छिड़काव के लिए कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

खबर काे अपडेट किया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।