समझौते के लिए बना रहे दबाव, हर पल हो रहा पीछा, मेरठ में दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता बोली-मैं चुप नहीं बैठूंगी
Allegation On Sub Inspector मेरठ में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने सब इंस्पेक्टर पर कई आरोप लगाए हैं। कहा कि हर पल हो रहा पीछा और समझौते के लिए लगातार फोन करके दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2022 10:16 AM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। Allegation On Sub Inspector सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता अधिवक्ता ने आरोपित दारोगा पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रोजाना 50 से ज्यादा फोन आ रहे हैं। उसका पीछा किया जा रहा है। हर पल नजर रखी जा रही है। इसके चलते वह डरी हुई हैं। पुलिस आरोपित का सहयोग कर रही है। महिला अधिवक्ता ने बताया कि तीन दिन पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक आरोपित दारोगा निलंबित तक नहीं हुआ है। उस पर लगातार समझौते के लिए फोन आ रहे हैं। एक-एक दिन में ही 50 काल आ रही हैं। उनका पीछा किया जा रहा है।
बताया कि लगातार हो रहा पीछा शनिवार को वह पल्लवपुरम थाने में 161 के बयान दर्ज कराने गई थीं। इसकी जानकारी भी आरोपित दारोगा को लग गई थी। यहां तक कि उसने कौन से रंग के कपड़े पहने हुए थे, यह भी बता दिया था। इसके बाद तो उनको वापस लौटते वक्त ऐसा लगा कि कोई उनका पीछा कर रहा है। जब वह कचहरी से निकलती हैं, तो भी उनके बारे में जानकारी की जा रही है। इसके बारे में उनको कचहरी के ही कुछ लोगों ने बताया है। वहीं, पल्लवपुरम थाना प्रभारी अवनीश अष्टवाल ने बताया कि समझौते के दबाव की जानकारी उनको नहीं है। आज उनके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।
मैं चुप नहीं बैठूंगी अधिवक्ता ने बताया कि वह चुप नहीं बैठेंगी। आज वह कोर्ट में बयान दर्ज कराएंगी। इसके बाद भी पुलिस ने यदि आरोपित दारोगा को गिरफ्तार नहीं किया तो वह पुलिस के आला अफसरों से शिकायत करेंगी। उनकी जिंदगी आरोपित ने तबाह कर दी है। आरोप लगाया कि दारोगा पर पहले कई विभागीय जांच चल रही थीं, जिसको उसने सेटिंग से खत्म करा दिया था। वह उनके बारे में अफसरों को बताएंगी और फिर से जांच शुरू कराएंगी।
निलंबन की संस्तुति मेरठ में महिला अविधक्ता के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित गाजियाबाद के वैशाली थाने में तैनात दारोगा अजय शर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई को पत्र भेजा गया है। साथ ही निलंबन की संस्तुति भी की गई है। उसके अलावा पल्लवपुरम ने शनिवार को महिला अधिवक्ता के थाने में 161 सीआरपीसी में बयान दर्ज किए। साथ ही मेडिकल भी करा दिया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि महिला के 164 के कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद दारोगा को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह है पूरा मामला गाजियाबाद के वैशाली थाने में तैनात दारोगा अजय शर्मा की मेरठ में एसएसपी के पेशगार, कंकरखेड़ा थाने और लिसाड़ीगेट की पिल्लोखड़ी चौकी पर तैनाती रही है। कंकरखेड़ा थाने में तैनाती के दौरान दारोगा महिला के कोर्ट में बयान दर्ज कराए आए थे। तभी दारोगा की मुलाकात महिला से हुई। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि अजय शर्मा व उसके साथी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और सामुहिक दुष्कर्म किया था। उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई थी।
गर्भवती होने के बाद जबरन महिला अधिवक्ता का गर्भपात कराया गया। महिला अधिवक्ता की तहरीर पर पल्लवपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष पल्लवपुरम अवनीश अष्टवाल ने बताया कि महिला अधिवक्ता के थाने में बयान दर्ज कर लिए है। उन्होंने एफआइआर के आधार पर ही बयान दिए है। साथ ही मेडिकल भी करा दिया है। सोमवार को कोर्ट में बयान करा दिए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।