Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के परिवार को आर्थिक मदद देने उदयपुर जाएंगे अमित जानी
Udaipur Murder Case उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने उदयपुर जाकर कन्हैया लाल साहू के स्वजनों को आर्थिक मदद देने का आश्वाशन दिया है। अमित जानी ने बताया कि वह उदयपुर जाकर मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देंगे।
By Taruna TayalEdited By: Updated: Wed, 29 Jun 2022 03:54 PM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने उदयपुर जाकर कन्हैया लाल साहू के स्वजनों को आर्थिक मदद देने का आश्वाशन दिया है। अमित जानी ने बताया कि वह उदयपुर जाकर मृतक के परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद देंगे। घटना की निंदा करते हुए अमित जानी ने कहा कि ऐसे लोगो को उकसाने वाले तत्वों को भी इस हत्या के मुक़दमे मे नामजद किया जाना चाहिए। हत्या के आरोपित पर जो धाराएं लगी है उन्ही धाराओं में उन लोगो को भी गिरफ्तार करना चाहिए जो एक महीने से इंटरनेट मीडिया के जरिये ""सर तन से जुदा"" जैसे भड़काऊ नारे लिख रहे थे।
भारतीय दंड सहिंता के अनुसार हत्या करने वाला और हत्या के लिए उकसाने वाला दोनो की एक धारा मे निरुद्ध किये जाते है। इस मुक़दमे मे हत्या के लिए उकसाने पे हजारों लोगो पे कार्यवाही होगी तो देश मे ये नजीर बनेगी। अमित जानी ने कहा कि राजस्थान मे कोंग्रेस की सरकार मे कभी शोभायात्रा पे पत्थरबाजी होती है कभी रामभक्तो को रामनवमी मनाने से रोका जाता है।आज उदयपुर की घटना से ये साबित हो गया कि समूचे देश के प्रदेश राज्य मे एक योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री चाहिए। उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना कन्हैया लाल साहू के मुद्दे पर राजस्थान बीजेपी के साथ मिलकर कोंग्रेस मुक्त राजस्थान मे सहयोग करेगी। अमित जानी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पे आरोप लगाया कि वे हिन्दुओ को कन्हैया के परिवार के पास जाने से रोक रहे है । धारा 144 के नाम पे प्रदर्शन को रोका नही जा सकता।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।