GST Effect: मेरठ में अमूल दही के दाम बढ़े, अस्पताल में इलाज और होटल का कमरा भी हुआ महंगा
Amul curd price यह आम आदमी पर महंगाई की एक और मार है। जीएसटी के दायरे में आने के बाद पैक्ड दही सप्लाई करने वाली कंपनी अमूल ने अपने दामों में इजाफा कर दिया। अब एक किलो दही की कीमत जो 65 रुपये से 69 रुपये हो गई है।
By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Tue, 19 Jul 2022 09:25 AM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। Amul curd price जीएसटी के दायरे में आने के बाद रविवार की शाम से पैक्ड दही सप्लाई करने वाली कंपनी अमूल ने अपने दामों में इजाफा कर दिया। कंपनी ने शनिवार की शाम को ही छाछ, फ्लेवर्ड मिल्क, बटर मिल्क के बढे दामों की पैकिंग बाजार में उतार दी। अमूल के वितरक ललित गुप्ता ने बताया कि एक किलो दही की कीमत जो 65 रुपये से 69 रुपये हो गई है।
यह बताया प्रबंधक ने
सोमवार से बढ़े दामों में पैक्ड दही बिकेगा। पनीर के दामों में बढ़ोत्तरी की घोषणा अभी नहीं हुई है। वहीं पराग के मार्केटिंग प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को अवकाश होने के कारण दामों का निर्धारण नहीं हो पाया सोमवार को नए रेटों के बारे में निर्णय लिया जाएगा।अमूल के उत्पादों में हुई वृद्धि
दही एक किलो 65 69दही 200 ग्राम 16 17दही 400 ग्राम 30 32मट्ठा पाउच 10 11आम आदमी पर बढ़ गया बोझ़ GST Effect Prices : लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच पैकेज्ड एवं लेबल वाले दही, पनीर, लस्सी और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर सोमवार से अधिक जीएसटी देना होगा। इससे जरूरी सामानों के दाम बढ़ जाएंगे। इससे आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ने वाला है। अमूल ने तो शनिवार की शाम को ही छाछ, फ्लेवर्ड मिल्क, बटर मिल्क के बढे दामों की पैकिंग बाजार में उतार दी। जबकि दही और पनीर के दामों में रविवार को बढ़ोत्तरी हो सकती है।
महंगा इलाज, आटे के दाम पर भी असर अस्पताल में 5,000 रुपये (गैर-आईसीयू) से अधिक किराये वाले कमरे पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। नगर में 925 कमरे वाले 10 ऐसे अस्पताल हैं, जहां पर यह आदेश सोमवार से लागू हो गया। आनंद अस्पताल के मैनेजर मुनेश पंडित ने बताया कि सोमवार से कमरे पर जीएसटी भी लिया जाएगा। होटल में एक हजार से कम का कमरा मंहगा नगर में एक दर्जन से अधिक ऐसे होटल है, जिनमें कुल 200 कमरे है। प्रति कमरा किराया एक हजार रुपये से कम है। अब इन कमरों पर जीएसटी देय नहीं था पर सोमवार से 12 प्रतिशत जीएसटी देय होगा।
बाजार पर भी पडेगा असर शहद व अनाज खरीदने पर 5 प्रतिशत जीएसटी देना होगा। आटा चक्की, दाल मशीन पर 5 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। ऐसे में पिसी हुई दाल व आटा मंहगा होगा। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता का कहना है कि सोमवार से लागू हो रही जीएसटी की नई दरों का असर बाजार पर पडेगा।जीएसटी दरों में बदलाव
खासकर आटे के दाम में बढोत्तरी हो सकती हैं। ये है आदेश पिछले महीने हुई बैठक में वस्तु एवं सेवा कर( जीएसटी) परिषद ने विभिन्न उत्पादों पर जीएसटी दरों में बदलाव किया है, जिन्हें केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने अधिसूचित कर दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।