गाइड लाइन का पालन करने की अपील
ईद परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया पर्व के मद्देनजर हस्तिनापुर थाने पर बुधवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पर्व मिलजुलकर मनाने की अपील की गई।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 27 Apr 2022 09:07 PM (IST)
मेरठ, जेएनएन। ईद, परशुराम जन्मोत्सव व अक्षय तृतीया पर्व के मद्देनजर हस्तिनापुर थाने पर बुधवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पर्व मिलजुलकर मनाने की अपील की गई।
कार्यवाहक थाना प्रभारी मुनेश पाल सिंह ने कहा कि ईद व परशुराम जन्मोत्सव में लोग दूसरे लोगों की सुविधा का ध्यान रखकर आयोजन करें। ध्वनि प्रदूषण को लेकर शासन के निर्देश का पालन करें। डीजे व लाउड स्पीकर पर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का ध्यान रखें। उन्होंने लोगों से स्थानीय परंपराओं एवं परेशानी को लेकर भी चर्चा की। बैठक में स्थानीय लोगों ने त्योहारों में आपसी तालमेल व सौहार्द दिखाने की बात कही। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने कहा कि कानून का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हर्रा गांव में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च सरूरपुर : थाना पुलिस ने बुधवार को आगामी त्योहारों के मद्देनजर हर्रा गांव में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील भी की।
पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारा बनाकर रखें। साथ ही छोटे-छोटे मामलों की जानकारी पुलिस को देकर सहयोग करें, ताकि समय रहते असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके। कहा गया कि सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि कानून का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। इस दौरान मौजूद लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग भी की। - - - - - - - - - - - - - - - - - -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।