..और सेना ने आतंकियों को लगा दिया ठिकाने
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले सेना ने छावनी में तीन प्वाइंट पर चलाया ऑपरेशन जागरण संवाददाता,
By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Jan 2018 02:22 AM (IST)
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले सेना ने छावनी में तीन प्वाइंट पर चलाया ऑपरेशन
जागरण संवाददाता, मेरठ : 69वें गणतंत्र दिवस के चलते छावनी में बढ़ाई गई सतर्कता के बीच लगातार दूसरे दिन भी सेना ने सिक्योरिटी ड्रिल के तहत ऑपरेशन किए। गुरुवार को आरवीसी सेंटर एंड कालेज, आर्मी पब्लिक स्कूल और मवाना रोड स्थित ब्रिगेड के अंतर्गत बने सैन्य अफसरों के मकानों में ऑपरेशन चौकस-2 चलाया गया। बच्चों के साथ किए गए सुरक्षात्मक ऑपरेशन की अगुवाई स्वयं पश्चिम यूपी सब-एरिया कमांडर मेजर जनरल के. मनमीत सिंह ने की। उनके साथ डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर सुशील मान और ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर हरमीत सेठी ने ऑपरेशन की कमान संभाली। आपरेशन-1 गाड़ी से गोली चलाते घुसे आतंकी
आरवीसी सेंटर के भीतर हथियारबंद आतंकियों की टीम गोली चलाते हुए घुसी। उन्होंने सामने खड़े संतरी को गोली मारी और आगे बढ़ते गए। पीछे की यूनिट को जानकारी मिलने पर आतंकियों पर जवाबी फाय¨रग हुई तो वे वाहन छोड़कर सैन्य लाइन में घुस गए। ड्रिल में सैन्य लाइन में ऑपरेशन करते हुए आतंकियों को चारों ओर से घेरकर मार गिराया और जख्मी जवानों को अस्पताल पहुंचाया। इस क्षेत्र के ऑपरेशन में सुनिश्चित किया गया कि आतंकी को किसी भी ओर से निकलने का रास्ता न मिले।
ऑपरेशन-2
कक्षा के भीतर घुसे आतंकवादी दूसरा ऑपरेशन आर्मी पब्लिक स्कूल में चलाया गया। इसमें स्कूल के पीछे के दरवाजे से घुसे तीन आतंकी किसी तरह कक्षा में पहुंचकर बच्चों को बंधक बना लेते हैं। ऑपरेशन के दौरान पहले एक टुकड़ी ने आरएएफ के साथ स्कूल को चारों ओर से घेरा और बाहरी प्रवेश को सुरक्षित किया। इसके बाद पहुंची दूसरी टुकड़ी ने स्कूल में प्रवेश कर बंधक बच्चों को छुड़ाकर बाहर निकाला और आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन की निगरानी स्कूल बिल्डिंग के बाहर से जीओसी मेजर जनरल के मनमीत सिंह व अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी कर रहे थे। आतंकियों के पकड़े व मारे जाने के बाद बम स्क्वाड व सेना के श्वानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन-3 आतंकियों को ऐसे लगाया ठिकाने त सरा ऑपरेशन मवाना रोड स्थित ब्रिगेड से सटे सैन्य ठिकानों के बीच ऑपरेशन चलाया गया। यहां रहने वाले परिवारों के बीच घुसे आतंकी को मार गिराने के लिए मवाना रोड और यूनिट के भीतर दोनों ओर से ऑपरेशन चलाते हुए आतंकियों को एक किनारे करते हुए घेर लिया गया। इस दौरान असल ऑपरेशन में आने वाली हर तरह की दिक्कतों और चुनौतियों को दर्शाया गया और हमले की स्थिति के हालात को बारीकी से परखा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।