Move to Jagran APP

अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बॉलीवुड को लेकर कहा- भावनाएं आहत करने वाले दृश्यों के लिए हो 'धर्म सेंसर बोर्ड'

Meerut news स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि बालीवुड द्वारा बहुतायत में ऐसे दृश्यों का फिल्मांकन किया रहा है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। भारतीय संस्कृति और सभ्यता की छवि बदली जा रही है। इसके दृष्टिगत हमने धर्म सेंसर बोर्ड प्रस्तावित किया है।

By Jagran NewsEdited By: Nirmal PareekUpdated: Wed, 04 Jan 2023 11:11 AM (IST)
Hero Image
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बॉलीवुड को लेकर कहा कि भावनाएं आहत करने वाले दृश्यों के लिए हो धर्म सेंसर बोर्ड
जागरण संवाददाता, मेरठ: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि बालीवुड द्वारा बहुतायत में ऐसे दृश्यों का फिल्मांकन किया रहा है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। भारतीय संस्कृति और सभ्यता की छवि बदली जा रही है। नई पीढ़ी के मन में गलत छाप छोड़ी जा रही है। इसके दृष्टिगत हमने धर्म सेंसर बोर्ड प्रस्तावित किया है। इसका जल्द ही पंजीकरण होगा। एनसीआर-दिल्ली में कार्यालय खुलेगा। सभी प्रदेशों के मुख्यालय में इसके कार्यालय भी खोले जाएंगे।

मौलाना साजिद राशिदी के बयान की दी कड़ी प्रतिक्रिया

मंगलवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पशुपति एलायज के निदेशक सुदीप अग्रवाल के डिफेंस कालोनी स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना साजिद राशिदी के राम मंदिर पर दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि जो उनकी प्रकृति है, वह सिर चढ़कर बोल रही है। पहले भी यही किया गया। मंदिरों को तोड़कर उन्हें रूपांतरित करने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे। लोगों ने आवाज उठाई और न्यायालय के सामने मुकदमा गया। उनकी पूरी कौम के पास न्यायालय में ढांचे को मस्जिद सिद्ध करने का मौका था, तब सिद्ध नहीं कर पाए। सर्वोच्च और उच्च न्यायालय ने बार-बार मौका दिया, लेकिन पक्षकार नहीं मिले और न ही प्रमाण दे पाए। बाद में यह सिद्ध हो गया कि वहां पर कोई मस्जिद नहीं थी, मंदिर ही था। अब मंदिर स्थापित किया जा रहा है।

महाराज के आगमन पर चरण पादुका पूजन हुआ

बता दें, मंगलवार को महाराज के आगमन पर चरण पादुका पूजन हुआ। राधिकानंद ब्रह्माचारी, नीरा अग्रवाल, सुदीप अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, लखनऊ से मीरा अग्रवाल, दिल्ली से संगीता अग्रवाल, प्रकाश उपाध्याय, विशाखा अग्रवाल, करिश्मा राजपूत, आनंद प्रकाश अग्रवाल व पुष्पेंद्र मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।