Move to Jagran APP

Ayushman Golden Card: आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने को मिल रहा एक और मौका, पढ़ें पूरी योजना और कैसे करें आवेदन

Jan Arogya Yojana बता दें कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख तक का निश्शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। लेकिन मेरठ जनपद में अभी तक मात्र 26 प्रतिशत पात्रों के कार्ड बनाए जा सके हैं। फिर कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Fri, 16 Sep 2022 02:00 PM (IST)
Hero Image
Ayushman Golden Card आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए एक बार फिर कवायद शुरू होने जा रही है।
मेरठ, जेएनएन। Ayushman Golden Card आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख तक का निश्शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। योजना का लाभ देने के लगतार गोल्डन कार्ड बनाने की कवायद की जाती रही है। लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी अभी तक जनपद में मात्र 26 प्रतिशत पात्रों के कार्ड बनाए जा सके हैं। अब फिर से गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 15 से 30 सितंबर तक पखवाड़ा शुरू किया जा रहा है।

गांव में लगाई गई थी चौपाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल 2018 को आयुष्मान जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया था। हर स्तर पर पात्रों को चिकित्सा सुविधा का लाभ देने के लिए गोल्डन कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया। कोरोना काल को छोड़ दें तो कई बार गोल्डन कार्ड बनाने के लिए अभियान चलाए गए। गांव में चौपाल भी लगाई गई और पखवाड़े भी शुरू किए गए।

अब शुरू किया जा रहा पखवाड़ा

लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी मात्र 26 प्रतिशत पात्र परिवारों को ही योजना से जोड़ा जा सका है। अब फिर से गोल्डन कार्ड बनाने के लिए 15 से 30 सितंबर तक पखवाड़ा शुरू किया जा रहा है। पखवाड़े में संबंधित विभागों के सहयोग से शिविर लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे।

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ

आयुष्मान पखवाड़े में 2011 से चिहिंत लाभार्थी को योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अंतोदय, श्रम विभाग के आयुष्मान, उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड निश्शुल्क बनाएंग जाएंगे। गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की कापी का होना जरूरी है।

जिले में गोल्डन कार्ड की स्थिति

3,00,124 : कुल लाभार्थी परिवार

12,96,808 : कुल लाभार्थी सदस्य

1,20,838 : परिवारों के बने गोल्डन कार्ड

3,35,901 : सदस्य हुए लाभार्थी

इनका कहना है

पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए पखवाड़ा शुरू किया गया है। संबंधित विभागों को निर्देशित किया है। आमजन को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पात्रों को भी योजना का लाभ लेने के लिए आगे आना चाहिए।

- दीपक मीणा, डीएम

क्‍या है पूरी योजना

आपको बता दें कि केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना लेकर आई है जिसके अंतर्गत आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (Ayushman Golden Card Scheme) द्वारा कोई भी व्यक्ति सरकरी अथवा प्राइवेट, किसी भी अस्पताल में जाकर पांच लाख तक का इलाज़ मुफ्त में करवा सकता है। इस योजना में 10 करोड़ लोगों को 1350 तरह की बीमारियों का इलाज़ मुफ्त में दिया जा रहा है।

कौन ले सकता योजना का लाभ

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत पात्र परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है, जिसके अंतर्गत वह परिवार सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। अगर ऊपर दिए गए किसी एक मापदंड को भी आप पूरा करते हैं, तो आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आप पात्र हैं।

इस प्रकार किया जा सकता है आवेदन

अगर आप भी आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन करते है तो आपको अपने सभी जरुरी दस्तावेज जिसमें आपका आधार कार्ड, राशन कार्ड की फोटो कॉपी, अपना पैन कार्ड साथ ले जाना होगा। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के लिए अपना पर्मानेंट मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ ले जाने होंगे। बस, इन सबके बाद आप भी गोल्‍डन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।