Move to Jagran APP

Baghpat Election 2022: इस बार मतदान में पिछड़ी 'चौधरी साहब' की छपरौली

Baghpat UP Election 2022 Voting Percentage बागपत के छपरौली का जिक्र आते ही किसानों के मसीहा स्व. चौ. चरण सिंह जहन में आ जाते हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात है यहां पर इस पर वोटिंग का प्रतिशत घट गया है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Fri, 11 Feb 2022 12:09 PM (IST)
Hero Image
Baghpat Election 2022 बागपत के छपरौली में मतदान प्रतिशत घटा है।
बागपत, जागरण संवाददाता। Baghpat Election 2022 एक दौर था जब प्रदेश के धुरंधर नेता अपने क्षेत्रों के मतदाताओं में जोश भरने के लिए यह कहने से नहीं चूकते थे कि बंपर मतदान कर अपने क्षेत्र को छपरौली बना दो। अब किसान मसीहा स्व. चौ. चरण सिंह की कर्मभूमि छपरौली मतदान में पिछड़़ रही। अब छपरौली में वर्ष 2017 के मुकाबले 0.58 प्रतिशत कम मतदान हुआ। वर्ष 2017 में 62.95 प्रतिशत और अब 62.37 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदाता लगातार बढ़ रहा

यानी पिछले दो बार से छपरौली बाकी दोनों विधानसभा क्षेत्रों से मतदान में पीछे रही। वहीं बागपत और बड़ौत विधानसभा क्षेत्रों में लगातार मतदान बढ़ रहा। साल 2017 के मुकाबले बागपत विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड 2.93 प्रतिशत और बडौत विधानसभा क्षेत्र में 1.35 प्रतिशत मतदान प्रतिशत बढ़ गया। छपरौली में मतदान प्रतिशत में गिरावट तथा बागपत व बड़ौत में मतदान प्रतिशत बढऩे से उम्मीदवारों की धड़कने कम और ज्यादा हो रही है।

...और धरा रह गया लक्ष्य

जिला प्रशासन ने अबकी बार 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा था लेकिन मतदान हुआ 65.42 प्रतिशत मतदान। यानी बागपत मतदान लक्ष्य से 14.58 प्रतिशत पीछे रहा है।

हराने और जीताने के लिए अपनाया टोना-टोटका

बागपत : विधानसभा चुनाव में हार व जीत को लेकर टोना टोटका भी खूब चला। कुछ ऐसे भी मतदाता थे, जिनका मानना था कि वे जिसे भी वोट देते हैं, वह हार जाता है। प्रतिद्वंद्वी को वोट इसलिए नहीं दिया कि यदि टोटका नहीं चला, वो जीत गया तो... इसके चलते तीसरे को वोट दे दिया। अमीनगर सराय में एक व्यक्ति अपनी वोट देने का इंतजार कर रहा था। उसने बताया कि भाई...मैं जिसे वोट दूं वो हार जावे, मन्ने तो हारे हुए प्रत्याशी कू ही वोट दी। जिसे भी आज तक वोट दी थी, वो हारा है...इबकी बार वोट ऐसे प्रत्याशी को हराने के लिए दी।

किसने क्‍या कहा

कुछ इसी लहजे में सिखेड़ा गांव के एक व्यक्ति ने बताया... मेरी वोट हमेशा हार में गई, इसलिए उन्होंने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए चौथे नंबर के उम्मीदवार को वोट किया। बागपत के जैन मोहल्ला निवासी ने कहा कि कहीं भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए बसपा प्रत्याशी को वोट कर दी। ऐसा ही एक व्यक्ति फैजपुर निनाना गांव में मिला। उसने कहा कि अपने पक्ष के उम्मीदवार को जिताने के लिए अपना वोट प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को दे दिया। जिसे भी वोट दी है वो हारा है। इसी टोने-टोटका अपनाते हुए सैकड़ों लोगों ने मतदान किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।