Baghpat News: Oyo होटलों पर छापेमारी, दो के मालिक ताला लगाकर फरार, लोगों का अनैतिक काम होने का आरोप
बागपत जिले के बड़ौत नगर में चार माह में 10 होटल खुल चुके हैं। लोगों का कहना है कि संचालकों के पास होटल खोलने की अनुमति नहीं है लेकिन उसके बावजूद आनलाइन रजिस्ट्रेशन की बात कहते हुए दबंगई से होटल खोल रहे हैं। यहां अनैतिक कार्य होने का आरोप है।
By Parveen VashishtaEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 10:38 PM (IST)
बागपत, जागरण संवाददाता। बड़ौत नगर में कई दिन से होटलों के खिलाफ हो रहे हंगामे को देखते हुए सीओ और एसडीएम ने पुलिस टीम के साथ तीन ओयो होटलों का निरीक्षण किया। पुलिस ने एक होटल का रजिस्टर कब्जे में लिया। संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सका। इसके अलावा दो होटल के संचालक ताला बंद कर फरार हो गए। लोगों ने होटलों में अनैतिक कार्य होने का आरोप लगाते हुए इन्हें बंद कराने की मांग की है।
पुलिस को देखते ही मची होटल में अफरातफरी
सीओ युवराज सिंह और एसडीएम सुभाष सिंह पुलिस टीम लेकर गुरुवार की दोपहर सीएचसी के पास पहुंचे, तो यहां ओयो होटल के एक कमरे में युवक और युवती मिले। पुलिस को देखते ही होटल में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने होटल संचालक से लाइसेंस आदि अभिलेख देखने चाहे, जो संचालक नहीं दिखा सका। पुलिस ने रजिस्टर कब्जे में ले लिया। यहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान महिला पुलिस भी बुलाई गई। पुलिस ने होटल में ही युवक से पूछताछ की।
संचालक ताला बंद कर भाग निकलाउसके बाद पुलिस इससे चंद कदम दूरी पर दूसरे ओयो होटल पर पहुंची तो यहां का संचालक पहले ही ताला बंद कर भाग निकला। पुलिस सीएचसी के पास नमन पैलेस में भी पहुंची और रजिस्टर आदि देखे। उसके बाद पुलिस पूर्वी यमुना नहर पर तीसरे ओयो होटल पर पहुंची, लेकिन यहां पर पहले ही सूचना मिलने पर संचालक होटल पर ताला लगाकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने होटल के आसपास लोगों से जानकारी हासिल की तो सभी ने होटल को बंद कराने की मांग की। सीओ युवराज सिंह ने बताया कि होटलों का रूटीन निरीक्षण किया था। संचालकों से लाइसेंस आदि देखे हैं, जो वे नहीं दिखा सके। संचालकों से लाइसेंस दिखाने को कहा गया है।
लोगों ने पुलिस-प्रशासन से होटलों को बंद कराने की मांग कीबागपत, जागरण संवाददाता। पुलिस के जाते ही कोताना रोड पर लोग एकत्र हो गए ओर होटल खुलने के विरोध में हंगामा करते हुए कहा कि होटल खुलने से माहौल खराब हो रहा है। स्कूल यूनिफार्म में छात्र होटल में जा रहे हैं। होटल संचालकों से मांग की गई है कि वह स्कूल यूनिफार्म में किसी भी छात्र को होटल में प्रवेश न दें। लोगों ने पुलिस-प्रशासन से होटलों को बंद कराने की मांग की है। इसी होटल के पास एक इंस्टीट्यूट भी स्थित है जिस पर दिन भर बच्चे पढ़ने आते हैं।
नगर में खुले हैं 10 से ज्यादा होटल चार माह के दौरान बड़ौत नगर में 10 होटल खुल चुके हैं। बिनौली रोड, सराय रोड, दिल्ली हाईवे, कोताना रोड और नगर के अंदर खुले इन होटलों को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि होटल संचालकों के पास होटल खोलने की अनुमति नहीं है, लेकिन उसके बावजूद आनलाइन रजिस्ट्रेशन होने की बात कहते हुए दबंगई से होटल खोल रहे हैं। हाईवे पर दो ओयो होटल बंद कराने की मांग को लेकर चार दिनों में दो बार महिलाएं हंगामा कर चुकी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।