मुख्यमंत्री से की शिकायत, कहा- दारुल उलूम में हुआ है अवैध निर्माण Saharanpur News
A letter to CM Yogi बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि पूर्व में दारुल उलूम परिसर में अवैध हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा था।
By Prem BhattEdited By: Updated: Sat, 29 Aug 2020 10:45 PM (IST)
सहारनपुर, जेएनएन। बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दारुल उलूम में अवैध निर्माण कराए जाने की शिकायत की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बजरंग दल के प्रांत संयोजक ने कहा है कि पूर्व में दारुल उलूम में अवैध निर्माण हो रहा था। जिसको लेकर प्रशासन ने नोटिस भी भेजा था और इसपर जवाब मांगा था पर अभी तक इसपर किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया गया।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने सीएम को लिखे पत्र में कहा कि पूर्व में दारुल उलूम परिसर में अवैध हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा था। शिकायत के बाद प्रशासन ने हेलीपैड का निर्माण रुकवा दिया था, जबकि वृहद पुस्तकालय बिना मानचित्र बनाये जाने पर दारुल उलूम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। पत्र में क्या कहा
पत्र में कहा गया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी गई जांच पर अमल करते हुए एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अवैध निर्माण कराए जाने के संबंध में संस्था को पांच नोटिस भेजे जा चुके हैं। लेकिन संस्था की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। वहीं, दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक ने कहा कि कोरोना के चलते पिछले कई माह से दफ्तर बन्द है। जल्द ही प्रशासन की मंशा के अनुरूप दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।