मेरठ में मैरिज हाेम और गेस्टहाउस फुल, वेलेंटाइन डे पर बैंड-बाजा और बरात की धूम, बसंत पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर इतनी शादियां
बसंत पंचमी को दोषरहित श्रेष्ठ योग होने से सभी मांगलिक कार्य करना शुभ माना गया है। इस साल बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे एक ही दिन 14 फरवरी को होने से शहर में 700 से अधिक शादी होगी। शहर में 450 मंडप और वेक्वेंट हाल के अलावा हाेटल रिसोर्ट और अन्य स्थलों पर बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को बैंड बाजे की धूम रहेगी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी पूजा होगी। इस दिन मां सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त 14 फरवरी की सुबह 6.32 बजे से शाम 5.40 बजे तक रहेगा। बसंत पंचमी को अबूझ साया है, और इसलिए इस दिन हजारों की संख्या में शादी होती है। अबूझ मुहूर्त में उन लोगों की शादी भी हो जाती है, जिनके लिए शादी का मुहूर्त न निकल रहा हो।
बसंत पंचमी पर हुआ था भगवान शिव का तिलकोत्सव
बसंत पंचमी पर देवी शारदा की आराधना होती है। इस दिन शादी का अबूझ मुहूर्त होने से बड़ी संख्या में युवक युवती परिणय सूत्र में बंधते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बसंत पंचमी का पूरा दिन दोषरहित श्रेष्ठ योग के अलावा इस दिन रवि योग का शुभ संयोग भी बन रहा है।
जो शादी विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए शुभ है। शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि बसंत पंचमी पर ही भगवान शिव और माता पार्वती का तिलकोत्सव हुआ था, और उसके विवाह की अन्य रस्में भी इसी दिन प्रारंभ हुई थी। इसलिए भी बसंत पंचमी के दिन शादी करना शुभ माना गया है। कई साल बाद बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे एक दिन होने से शहरभर में 700 से अधिक शादी होगी।
13 और 14 फरवरी को होगी शादी
.बेगमबाग स्थित शिव मंदिर के पंडित महेश चंद ने बताया कि माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी की दोपहर 2.41 बजे से हो रही है, जो 14 फरवरी को दोपहर 12.09 बजे तक रहेगी। बसंत पंचमी का पूजन 14 फरवरी को ही किया जाएगा। जो लोग 13 फरवरी की रात में शादी करेंगे। वह शादी भी बसंत पंचमी में ही मानी जाएगी। वहीं मंडप संचालकों का कहना है कि 13 और 14 फरवरी दोनों ही दिन शादी की एक जैसी स्थिति है। 14 फरवरी को शहर में 700 और 13 फरवरी को शहर में 500 से अधिक शादी होगी। दोनों ही दिन अच्छी बुकिंग है, वैसे भी शादी के लिए शुभ मुहूर्त 5 मार्च तक ही है।
कई टीमों में मिलकर हो रहा है कैटरिंग का काम
शिवशक्ति विहार स्थित वैष्णवी कैटरिंग के मालिक राजेंद्र कुमार का कहना है कि बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को होने की वजह से इस दिन कैटरिंग का काफी काम है। सभी काम शादी के है। इसलिए छह छह कारीगरों की 10 टीम अलग अलग बनाई है। जिससे सभी जगह के काम व्यवस्थित रूप से किए जा सकें। बसंत पंचमी पर अबूझ मुहूर्त होने की वजह से अधिक शादी है। जिनकी बुकिंग पहले ही हो गई है। इसलिए शादी का खाना, फास्टफुड और चाट बनाने के लिए 10 टीम बनाकर काम किया जाएगा।ये भी पढ़ेंः Jayant Chaudhary के भाजपा संग जाने से नाराज हुए भाकियू अध्यक्ष, बोले- तीन पीढ़ियों से साथ रहे लोगों की सलाह तक नहीं ली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।