Move to Jagran APP

बरातियों ने की ऐसी करतूत, चालक जान बचाकर बस लेकर हुआ फरार; पुलिस भी पहुंची

मेरठ के समर गार्डन में एक शादी समारोह के दौरान बरातियों के बीच बस की सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। गुस्साए बरातियों ने बस के शीशे तोड़ दिए और चालक को जान बचाकर भागना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित बराती वहां से फरार हो गए।

By Vinod Phogat Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 29 Oct 2024 01:51 PM (IST)
Hero Image
बरातियों ने की ऐसी करतूत, चालक जान बचाकर बस लेकर हुआ फरार - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, मेरठ।  समर गार्डन में बस में सीट पर बैठने को लेकर बरातियों में मारपीट हो गई। गुस्साए बरातियों ने बस के शीशे तोड़ दिए। चालक जान बचाकर बस को लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बरातियों को समझाकर मामला शांत कराया। लिसाड़ी गेट के समर गार्डन निवासी वसी पुत्र रियाजुद्दीन ने बताया कि सोमवार शाम वह मोहल्ले से ही एक युवक की बरात में गाजियाबाद गया था।

वापस लौटते समय बस में सीट पर बैठने को लेकर एक बराती से विवाद हो गया। आरोप है कि बरात के वापस समर गार्डन में आने पर बराती ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके ऊपर हमला कर दिया। यही नहीं आरोपित बरातियों ने बस के शीशे तोड़ दिए। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित बराती वहां से फरार हो गए। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर जांच पड़ताल कर रही है।

त्योहारी सीजन में मेरठ डिपो चलाएगा 150 बसें

मेरठ: दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए मेरठ डिपो ने अलग-अलग 11 रूटों पर प्रतिदिन 150 बसें चलाएगा। 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक इन बसों का संचालन होगा। मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों की संख्या देखते हुए लखनऊ और आजमगढ़ के लिए भी बसें मेरठ डिपो चलाएगा। आमतौर पर सोहराब गेट से इस रूट पर बसें चलती हैं।

मेरठ डिपो के प्रभारी देवेंद्र भारद्वाज ने बताया कि लखनऊ के लिए छह और आजमगढ़ के लिए पांच बसें संचालित की जाएंगी। यह बसें आनंद विहार होते हुए जाएंगी। चार वातानुकूलित बसें भैंसाली से लखनऊ जा रही हैं। सभी चालक और परिचालकों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं।

प्रोत्साहन स्कीम के तहत इस अवधि में चालकों और परिचालकों 13 दिन लगातार ड्यूटी कर 3900 किलोमीटर बस चलाने पर 5200 रुपये और 12 दिन लगातार ड्यूटी करने पर 3600 रुपये दिए जाएंगे। कार्यशाला कर्मियों को भी इसी तरह 2100 और 1800 रुपये दिए जाएंगे।

अलग-अलग रूटों पर इस प्रकार चलेंगी बसें

  • मेरठ से देहरादून 20
  • मेरठ से ऋषिकेश 15
  • मेरठ बिजनौर नजीबाबाद 16
  • मेरठ-दिल्ली-कोटद्वार 14
  • मेरठ-हस्तिनापुर-दिल्ली 7
  • मेरठ-नोएडा 15
  • मेरठ-दिल्ली 20
  • मेरठ-शामली 30
  • मेरठ-लखनऊ 5
ये भी पढ़ें -

मेरठ में बोले CM Yogi 'गाजियाबाद में बनेगा एम्स का सब सेंटर, मेरठ-हापुड़ को मिलेगा लाभ, दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर'

श्मशान घाट से आ रही थी रोने की आवाज, भीड़ जमा होने पर पहुंची पुलिस, फिर झाड़ियों से जो निकला… देखकर चौंक गए लोग!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।