मेरठ में होली से पहले बड़ा हादसा, मोबाइल फटने से चार बच्चों की मौत, अस्पताल में भर्ती हैं दंपती; कालोनी में पसरा मातम
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कालोनी में बैड के गद्दे में आग लग गई। जिससे तीन बच्चे जल गए। तीनों बच्चों को बचाने में दंपती और बड़ी बेटी भी जल गईं। पत्नी और चारों बच्चों को गंभीर हालत में फ्यूचर प्लस हास्पिटल में पहुंचाया गया जहां से उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे एसओ पल्लवपुरम मुन्नेश सिंह का कहना है शार्ट सर्किट से आग लगी है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। पल्लवपुरम की जनता कालोनी में शुक्रवार देर शाम शार्ट सर्किट से लगी आग में झुलसे दो और बच्चों की उपचार के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गई है। मृतकों की संख्या चार हो चुकी है। जिनमें से दो बच्चों की मौत देर रात ही मेडिकल कालेज में हो गई थी।
वहीं बच्चों की मां को पुलिस ने देर रात ही दिल्ली के एम्स हास्पिटल में भर्ती कराया था, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है। जबकि बच्चों का पिता 20 फीसदी जला है, जो खतरे से बाहर है।
पल्लवपुरम थाने की पावली खास रोड स्थित जनता कालोनी में एक मकान में किराए पर रहने वाला जोनी मजदूरी करता है। जोनी मूल रूप से मुजफ्फरनगर की जानसठ रोड स्थित सिखेड़ा गांव का निवासी है, जो कई सालों से जनता कालोनी में किराये के मकान में रहता है।
मोबाइल की लीड और चार्जर के पास सर्किट से लगी आग
शनिवार शाम करीब 5:30 बजे बेड पर जोनी के बच्चे निहारिका, गोलू और कल्लू खेल रहे थे। एक बच्चे के हाथ में मोबाइल था। मोबाइल की लीड चार्जर में लगी हुई थी, जिससे मोबाइल चार्ज हो रहा था। जबकि बड़ी बेटी सारिका अपनी मां बबीता के साथ बेड के पास बैठी थी। जोनी रसोई में था। तभी मोबाइल की लीड और चार्जर के पास सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें बेड के गद्दे में पहुंची, पलक झपकते ही चिंगारी शोलों में बदल गई। बेड पर बैठे बच्चे आग की चपेट में आ गए।
यह भी पढ़ें- मेरठ में शॉर्ट सर्किट से गद्दे में लगी आग, पांच लोग झुलसे; दो बच्चों की मौत- तीन की हालत गंभीर
पत्नी और बच्चों को बचाने में जोनी भी झुलसा
जोनी ने पत्नी और बड़ी बेटी के साथ बच्चों को बचाने का प्रयास किया। जिसमें वह तीनों भी झुलस गए। शोर शराबी के बीच पड़ोसी की भीड़ जमा हो गई। सभी घायलों को पल्लवपुरम के फ्यूचर प्लस हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां गंभीर हालत देख बबीता समेत चारों बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था जॉनी बीस फीस दी जला था।
जिसका प्राथमिक उपचार फ्यूचर प्लस हॉस्पिटल में ही कर दिया गया। देर रात गोलू और निहारिया की मौत हो गई थी। मेडिकल कॉलेज में सुबह उपचार के दौरान सारिका और कल्लू की भी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-
होली से पहले 48 किसानों को 200 करोड़ जारी, 85 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य हुआ पूरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।