Move to Jagran APP

Bigg Boss 16: अर्चना गौतम का मेरठी अंदाज, बोलीं-किसी के प्यार में नहीं पड़ेंगी, घर की कैप्टन बनीं

Archana Gautam In Bigg Boss हस्तिनापुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं अर्चना बिग बास 16 की हैं प्रतिभागी। पहले ही दिन निमृत कौर से हुआ था झगड़ा शो में बोलीं सांसद या विधायक से करेंगी शादी। अब अर्चना घर की कैप्‍टन बन गई हैं।

By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATTUpdated: Wed, 05 Oct 2022 10:00 AM (IST)
Hero Image
Archana Gautam Meerut मेरठ की अर्चना गौतम का ठेठ मेरठी अंदाज बिग बॉस में नजर आ रहा है।
मेरठ, जागरण संवाददाता। Bigg Boss-16 मेरठ की अर्चना गौतम बिग बॉस-16 की चर्चित प्रतिभागी बनने के साथ ही कैप्टन की जिम्मेदारी भी हथिया ली है। लड़ाई-झगड़े, प्यार-छल, राजनीति, कूटनीति, पैंतरबाजी से भरे हुए इस शो में कैप्टन की महत्वपूर्ण भूमिका है।

अब आगे की योजना

अर्चना ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया है। इसमें वह बोल रही हैं पहली बार नामिनेशन पाया है वह भी कैप्टन का...सेंचुरी मार दी मैंने यार...और यह कहते हुए वह खुशी से उछल पड़ती हैं। इसी शो में वह अपनी आगे की योजना बिना संकोच के साझा करती हैं।

किसी के प्‍यार में नहीं पड़ेगी

बताती हैं कि वह इस शो में किसी के प्यार में नहीं पड़ेंगी। क्योंकि वह पोलिटीशियन हैं और पालिटिक्स में सफलता लेकर किसी एमपी, एमएलए से शादी करके सेट हो जाएंगी। वह ऐसे वैसों के चक्कर में नहीं पड़ने वाली।

मेरठी अंदाज

बहरहाल, अर्चना ने शो में मेरठी दमदारी और बिंदासपन का तड़का लगा दिया है। उनका लक्ष्य बिग बास जीतने का है, इसलिए हस्तिनापुर की जिस धरती से महाभारत की नींव पड़ी तो फिर उस धरती पर चुनाव लड़ चुकीं अर्चना आसानी से किसी और को कैसे जीतने देंगी।

मेरठ में करारी हार पर बोलीं थीं-अब यहीं रहूंगी मैं, बनूंगी गुंडी

आपको बता दें कि मेरठ जिले की हस्तिनापुर (सुरक्षित) सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़ीं माडल और अभिनेत्री अर्चना गौतम को बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा था। उनकी जमानत भी नहीं बची। हार के बाद अर्चना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्‍होंने गुंडी बनने का एलान किया था, जिससे लोगों के काम करा सकें।

फेसबुक लाइव के वायरल वीडियो

तमाम नेताओं और गैर कांग्रेसी दलों पर निशाना साधते हुए कई विवादित बातें भी कही हैं। फेसबुक लाइव के बताए जा रहे वायरल वीडियो में अर्चना गौतम कह रही थीं कि उन्‍हें प्रचार के लिए बहुत कम समय मिला। इसके बाद भी उन्‍होंने अपनी ओर से भरपूर प्रयास किया। भाजपा उम्‍मीदवार लहर में जीते हैं। कुछ लोगों के हार के बाद क्षेत्र से न जाने की बात पर कहा कि वह यहीं रहेंगी, कहीं नहीं जाएंगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।