Bigg Boss 16: बिग बास में सिलबट्टे पर चटनी बनाएंगी अर्चना गौतम, सलमान खान को बनाया मेरठ की रेवड़ी-गजक का मुरीद
Archana Gautam बिग बास 16 में हिस्सा ले रहीं अभिनेत्री अर्चना गौतम मेरठ निवासी हैं। यहीं की हस्तिनापुर सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में उन्होंने किस्मत आजमाई थी। उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पिता का कहना है कि बिग बॉस में अर्चना अपने साथ सिलबट्टा लेकर गई हैं।
By Jagran NewsEdited By: Parveen VashishtaUpdated: Mon, 03 Oct 2022 06:45 AM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। बिग बास 16 में हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं अर्चना गौतम की भी एंट्री हुई हैं। एंट्री होते ही उन्होंने बिग बास के संचालक सुपर स्टार सलमान खान को मेरठ की गजक और रेवड़ी का प्रशंसक बना दिया। सलमान ने गजक, रेवड़ी और नानखताई के स्वाद की दिल खोलकर सराहना की। अर्चना ने उन्हें एक कैंची भी उपहार के तौर पर दी। उधर, उनके पिता का कहना है कि वह अपने साथ चटनी बनाने को सिलबट्टा भी लेकर गईं हैं।
28 सितंबर को रियलिटी शो के लिए निकलीं
गायत्री स्टेट निवासी अर्चना के पिता गौतम बुद्ध ने बताया कि 'वह गत 28 सितंबर को गोरेगांव वेस्ट से रियलिटी शो के लिए निकली थीं। अपने साथ मनपसंद सिलबट्टा भी ले गईं। देशी घी लगी मिस्सी रोटी, मठ्ठा के साथ चटनी खुद बनाकर खाएंगी। लहसुन और लाल मिर्च के साथ बनी चटनी उन्हें बहुत पसंद है। सलमान खान के लिए मेरठ की रेवड़ी, गजक और नानखताई ले गईं।' ऐसे में अब देखना है कि अर्चना सिलबट्टे पर चटनी बनाती हुईं कब नजर आएंगीं। हालांकि बिग बास 16 में एंट्री करते ही अर्चना की निमृत कौर से बहस हुई इससे वह चर्चाओं में हैं।
विस चुनाव में मिली थी करारी हारहस्तिनापुर (सुरक्षित) सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं अभिनेत्री अर्चना गौतम को करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। मात्र 1519 वोट मिले थे। हार के बाद उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने दम पर लोगों के काम कराएंगी। जीतने पर फिल्म संसार छोड़ लोगों की सेवा करने की बात भी उन्होंने कही थी। अर्चना इंस्टाग्राम पर खूब सक्रिय रहती हैं। बिग बास के ग्रैंड प्रीमियर के मौके पर सलमान खान के सामने अर्चना ने कहा कि वह राजनीतिज्ञ से शादी करना चाहती हैं।
'मिस बिकिनी इंडिया' भी रह चुकी हैं अर्चना मेरठ में जन्मी अर्चना गौतम ने आइआइएमटी से पत्रकारिता में डिग्री ली थी। वर्ष 2015 में उन्होंने बालीवुड में डेब्यू किया था। ग्रेट ग्रैंड मस्ती, हसीना पार्कर आदि फिल्मों में अभियन किया है। वह मिस बिकिनी इंडिया भी रह चुकी हैं।मां बोलीं, 'मेरी बेटी है बहुत योग्य'
बिग बास में जाने से पहले अर्चना गौतम चेन्नई में शूटिंग कर रही थीं। शूटिंग छोड़कर वह चार महीने के लिए आई हैं। हवाई यात्रा के दौरान उनकी मां साथ थीं। मुंबई में भी मां साथ रहती हैं। उनके पिता गौतम बुद्ध मेरठ में रहते हैं। वह बेटी की कामयाबी के लिए आशीर्वाद देने मुंबई पहुंचे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।