भाकियू का मेरठ के गंगानगर थाने पर प्रदर्शन, इंस्पेक्टर के आफिस में गद्दे डालकर शुरू किया धरना
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के भाई सुरेन्द्र टिकैत के बेटे की बाइक का 20 जनवरी को पुलिस ने आइआइएमटी चौराहा गंगानगर पर चालान कर दिया था। पुलिस ने बाइक भी सीज कर दी थी। पुलिस ने बाइक पर 27 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके विरोध में भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसान बुधवार को थाना गंगानगर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे तथा थाने में घुसकर जमकर नारेबाजी की।
जागरण संवाददाता, मेरठ। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता राकेश टिकैत के भाई सुरेन्द्र टिकैत के बेटे की बाइक का 20 जनवरी को गंगानगर थाना पुलिस ने आइआइएमटी चौराहा गंगानगर पर चालान कर दिया था। पुलिस ने बाइक भी सीज कर दी थी।
पुलिस ने बाइक पर 27 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके विरोध में भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में किसान बुधवार को थाना गंगानगर ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे तथा थाने में घुसकर जमकर नारेबाजी की।
उन्होंने इंस्पेक्टर के आफिस पर कब्जा कर वहां गद्दे बिछा दिए और धरना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है। इंस्पेक्टर भाकियू कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। दूसरी ओर किसान लंबे धरने की योजना के तहत हुक्का लेकर जमे हुए है।
इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में पुलिस टीम पर हमला व पथराव, हेड कांस्टेबल जख्मी; घर छोड़कर फरार हुए आरोपित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।