'हम दोनों ने सल्फास खा लिया है', पत्नी से बोला पति- सुनते ही महिला की निकल गई चीख; जब बेटी की तरफ देखा तो...
Modipuram Incident News दौराला इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि दंपती मजदूरी करते थे। पत्नी मजदूरी पर गई थी जबकि घर पर पति और पांचों बच्चे थे। जहरीला पदार्थ पिता-पुत्री ने खाया है जिससे दोनों की अस्पताल में मौत हो गई। पत्नी और अन्यों का रोकर बुरा हाल है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। दौराला थाना क्षेत्र के चिरौड़ी गांव में पिता-पुत्री ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पड़ोसियों ने गंभीर हालत में दोनों को एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पीड़ित स्वजन का रोकर बुरा हाल है।
पत्नी घर पहुंची तो चला पता
चिरौड़ी गांव निवासी करीब 50 वर्षीय जोगेंद्र पुत्र जुम्मन मजदूरी करता था। पत्नी 45 वर्षीय लता भी मजदूरी करती है। दंपती के पांच बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी 17 वर्षीय खुशी है। इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि पत्नी लता मजदूरी करने गई थी, घर पर दोपहर को जोगेंद्र और उसके पांचों बच्चे थे।
शाम को जब लता घर पहुंची, जहां उसने अपने पति और बेटी को आवाज दी। जबाव न मिलने पर वह अंदर गई, जहां टीनशैड के बने कमरे में जोगेंद्र और उसकी बेटी खुशी बेसुध पड़े थे। मुंह से झाग निकल रहे थे।
जबकि बाकी चार बच्चे बाहर खेल रहे थे। शोर शराबे के बीच पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई।गंभीर हालत में पिता-पुत्री को एसडीएस ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान रात करीब आठ बजे दोनों की मौत हो गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।