UP Politics: यूपी उपचुनाव के बीच बसपा में बड़ी कार्रवाई, मेरठ से तीन पदाधिकारियों को किया निष्कासित
Meerut News In Hindi बसपा में बड़ी कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तीन पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया। निष्कासित नेताओं में पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर सिंह शामिल हैं। एक ऑडियो क्लिप सामने आई थी जिसमें मुनकाद अली के बेटे की शादी में जाने से मना किया जा रहा था।
जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रदेश में उपचुनाव के बीच बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बड़ी कार्रवाई कर दी। पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी के तीन पदाधिकारियों को बसपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। यह कार्रवाई एक आडियो प्रसारित होने के बाद की गई है।
निष्कासित किए गए पदाधिकारियों में पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर सिंह शामिल हैं। इन नेताओं पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर बसपा के जिला अध्यक्ष मोहित जाटव ने पत्र जारी किया है। दरअसल, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम के साथ बसपा के पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें मुनकाद अली के बेटे की शादी में जाने से रोकने की बात की जा रही है।
मुनकाद अली की बेटी लड़ रही है मीरापुर उपचुनाव
ऑडियो में कहा जा रहा है कि मीरापुर उपचुनाव में सपा से बसपा नेता मुनकाद अली की बेटी लड़ रही हैं। सपा नेता कादिर राणा का भी कार्ड पर नाम लिखा है। सबके सपाइयों के साथ फोटो खिचेंगे। ऐसे में बहाना बना देना शादी के चक्कर में मत पड़ना। चुनाव का माहौल है।पूर्व मंडल प्रभारी ने कही ये बात
वायरल ऑडियो की पुष्टि करते हुए पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम का फोन आया था। मुनकाद अली की बेटे की शादी में जाने से रोकने की बात कह रहे थे। मुनकाद अली से हमारे 25 साल पुराने संबंध हैं। बेटे की शादी का आमंत्रण मिला था। इसलिए गए थे। दूसरी ओर, बसपा जिला अध्यक्ष मोहित जाटव का कहना है कि इन तीनों नेताओं की डयूटी गाजियाबाद शहर उप चुनाव में लगाई गई पर वहां के संगठन से मिली रिपोर्ट अनुसार यह तीनों नेता वहां नही गये, यह घोर अनुशासहीनता है। ऐसे में तीनों नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। शादी किसी ने तीन नेताओं को जाने से रोका या नहीं, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है।ये भी पढ़ेंः ताजमहल पर क्रीम कलर का अपर और काले रंग की हॉफ पैंट पहने पहुंचे IAS अफसर, लपकों से घिरे; एक बोला 'काम से काम रखो'
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: शादी के रंगीन सपने दिखाकर फोन पर की सगाई, उसके बाद युवती के साथ जो हुआ जानकर रह गई हैरान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।