Meerut News: सांड के हमले में घायल महिला की अस्पताल में मौत, चार बच्चों के सिर से उठा मां का साया
Meerut News गोवंश बचाने पर सांड ने महिला पर किया हमला। रोहटा थाना क्षेत्र के मीरपुर-रासना मार्ग पर खेत के पास है घेर। रविवार शाम को महिला को सांड ने किया था घायल। उपचार के दौरान हुई मौत। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 02 Jan 2023 02:00 PM (IST)
सरधना, जागरण टीम। रोहटा ब्लाक के मीरपुर-रासना मार्ग पर स्थित खेत के पास घेर में रविवार शाम गोवंश को बचाने के चक्कर में महिला पर सांड ने हमला कर दिया। सींग महिला के कमर में मार दिए। जिसमें वह गंभीर घायल हो गई। महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई। स्वजन घायल महिला को मेरठ के निजी अस्पताल में ले गए। जहां सोमवार सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
घेर से घास लेने पहुंची थी महिला
मीरपुर निवासी 40 वर्ष गीता मीरपुर-रासना मार्ग पर खेत पर गई थी। जब वहां से वह पास में ही स्थित घेर में घास लेकर पहुंची। सांड गोवंश पर हमला करने की फिराक में था। उसी दौरान गीता लकड़ी उठाकर सांड को मारने दौड़ी। सांड ने महिला पर हमला कर दिया और सींग उसके कमर में तेजी से मार दिए। जिससे महिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई।
ये भी पढ़ें...
Meerut Weather: ठंड और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट, सावधानी बरतें बच्चे और बुजुर्गशोर-शराबा होने पर आसपास के ग्रामीण व स्वजन घायल महिला को लेकर आनन-फानन में दिल्ली रोहटा बाइपास स्थित अस्पताल में पहुंचे। लेकिन साेमवार सुबह गीता ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद स्वजन शव को लेकर गांव में पहुंचे। वहीं, सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और पूछताछ कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
घेर में नहीं है दरवाजा
आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि घेर में कई गोवंश बंधे हुए हैं। जहां पर दरवाजा भी नहीं है। अगर वहां दरवाजा होता तो सांड भी अंदर नहीं आता और गीता की जान नहीं जाती।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।चार बच्चों के सिर से उठा मां का साया
गीता के चार बच्चे हैं। मृतका के पति नीटू ने बताया कि 19 वर्ष अर्जुन, 15 वर्ष भीम, 12 वर्ष आशी व दो वर्ष का मासूम देव हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अगर अधिकारी बेसहारा घूम रहे पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाए तो इस तरह की कोई घटना ही ना हो।आशी के नहीं थम रहे आंसू
जब गीता का शव गांव पहुंचा तो आशी फफक कर रो पड़ी। इस दौरान आसपास के भी ग्रामीण भी पहुंच गए और समझाने लगे। लेकिन, आशी के आंसू नहीं थमे। बताया कि यह वर्ष परिवार की खुशियां छिनने आया है।दैनिक जागरण में चल रहा अभियान, फिर भी नहीं टूट रही अधिकारियों की नींद
ग्रामीण सहंसरपाल सहित अन्यों ने बताया कि दैनिक जागरण में बेसहारा पशुओं को लेकर आए दिन स्थिति बताई जा रही है। इसके बाद भी अधिकारी खानापूर्ति कर रहे हैं। बेसहारा पशुओं को नहीं पकड़ा जा रहा है। गांव में गणमान्यों के साथ बैठक करके सीडीओ से शिकायत की जाएगी। आखिर, यह अभियान कब शुरू होगा। ग्राम प्रधान पुत्र कपिल मीरपुर ने बताया कि बीते दिनों सीडीओ से बात की थी। फिलहाल, ब्लाक स्तर पर अधिकारियों से बात की जा रही है। रविवार शाम की घटना है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। महिला घेर में घास लेकर पहुंची थी। - राम कुमार कुंतल, इंस्पेक्टर रोहटा थाना