मेरठ लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर में कूड़े में आग लगने से पास खड़ी नगर निगम की जेसीबी जल गई। आग की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने शरारती तत्वों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। नगर निगम के डिपो प्रभारी ने अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। कूड़े में लगी आग से पास में खड़ी नगर निगम की जेसीबी जल गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कूड़े के ढेर में आग लगाने वाले शरारती तत्वों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। नगर निगम के डिपो प्रभारी ने इस बाबत अज्ञात में थाने में तहरीर दी है।
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर में नगर निगम की जेसीबी नाले की सफाई कर रही है। मंगलवार को सफाई करने के बाद नगर निगम कर्मचारियों ने जेसीबी को वहीं पास में कूड़े के ढेर के पास खड़ी कर दिया। बुधवार सुबह पांच बजे शरारती तत्वों ने कूड़े में आग लगा दी। आग ने पास में ही खड़ी जेसीबी को भी अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में जेसीबी जल उठी।
दमकल विभाग की दो गाड़ियां ने आग पर पाया काबू
आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने दमकल विभाग और थाना पुलिस को सूचना दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू किया। जेसीबी चालक वसीम की सूचना पर डिपो प्रभारी प्रमोद सैनी ने मामले में तहरीर दी है। थाना प्रभारी सुभाष गौतम ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से शरारती तत्वों की पहचान की जा रही है।
आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
छोटी पुरानी पोकलेन मशीन थी। काम समाप्त करने के बाद खड़ी कर दी गई थी। दूसरे दिन फिर नाला सफाई कार्य होना था। सुबह उसमे आग लग गई। संबंधित थाने में डिपो प्रभारी प्रमोद सैनी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस आग लगने का कारण पता कर रही है। करीब 10 लाख कीमत की मशीन है। -डाक्टर हरपाल सिंह, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी
खुले में जल रहा कूड़ा, नहीं हो रही कार्रवाई
ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू होने के बाद भी शहर में शताब्दी नगर, मोदीपुरम, दिल्ली रोड, लिसाड़ी रोड समेत विभिन्न स्थानों पर कूड़ा जलाया जा रहा है। रात ही नहीं दिन में भी कूड़े को आग लगाई जा रही है। बुधवार की सुबह फतेहउल्लापुर में कूड़े के ढेर में आग लगाई गई।
इस ढेर के पास खड़ी नगर निगम की जेसीबी जल गई, इसके बाद भी निगम के अधिकारियों ने इस बाबत थाने में तहरीर देकर इतिश्री कर ली। बुधवार को दिल्ली रोड पर परतापुर थाने के सामने टायर की दुकान के पास दुकान के मलबे में आग लगाकर फूंक दिया गया। मलबा के साथ कूड़ा भी जलता रहा।
पिछले एक महीने से कूड़े में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही है फिर भी प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर हरपाल सिंह या किसी भी सफाई निरीक्षक, सफाई नायक की ओर से कूड़ा जलाने पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। जबकि कूड़ा जलाने से रोकने के लिए ग्रेप लागू है। जिसमे टीम गठित कर कारवाई करनी है। जुर्माना से लेकर एफआई आर तक की जा सकती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।