Meerut News: अब भैंसाली अड्डे पर नहीं मिलेंगी बसें, यात्रियों को तय करनी पड़ेगी अधिक दूरी; किराया भी हुआ महंगा
आज से यात्रियों को भैंसाली बस अड्डे पर बसें नहीं मिलेंगी। दिल्ली रोड स्थित भैंसाली बस अड्डे को गढ़ रोड स्थित सोहराब गेट पर शिफ्ट कर दिया गया है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। हालांकि बस अड्डा शिफ्ट होने से दूरी तो बढ़ेगी ही लेकिन साथ में यात्रियों को ज्यादा किराया भी देना पड़ेगा ।
381 रोडवेज बसों का होगा संचालन
कांवड़ यात्रा में सोहराब गेट बस अड्डे से करीब 381 बसों का संचालन होगा। इनमें सोहराब गेट डिपो की 221 बसें हैं। यह करीब 20 रूट पर चलती हैं। वहीं, भैंसाली डिपो की 80 व मेरठ डिपो की भी 80 बसें शामिल हैं।सोहराब गेट से बसें ऐसे जाएंगी हरिद्वार
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गुरुवार सुबह से भैंसाली रोडवेज बस अड्डा शिफ्ट करने का फैसला किया है। अब सोहराब गेट से ही रोडवेज की बसों का विभिन्न मार्गों पर संचालन किया जाएगा। - राघवेंद्र मिश्रा, एसपी ट्रैफिक मेरठ।
कांवड़ यात्रा को लेकर रोडवेज बसों की व्यवस्था की गई है। सोहराब गेट बस अड्डे से 24 घंटे हरिद्वार के लिए बसें मिलेंगी। कर्मचारी भी तैनात कर दिए हैं। कांवड़ यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों को बढ़ाया जाएगा। -आसिफ अली, संचालन प्रभारी सोहराब गेट बस डिपो।