CCSU ने जारी किए निर्देश- 31 मई से हो सकती है परीक्षा, सभी शिक्षण कार्य हो ऑनलाइन Meerut News
चौ. चरण सिंह ने अब परीक्षा की तारीख 31 मई निर्धारित किया है। साथ ही सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी पाठ्क्रम ऑनलाइन उपलब्ध कराएं।
By Taruna TayalEdited By: Updated: Sun, 05 Apr 2020 04:00 PM (IST)
मेरठ, जेएनएन। कोरोना वायरस के कारण चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन का असर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर कम से कम पड़े इसका पूरा प्रबंध किया जा रहा है। चौ. चरण सिंह विवि ने भी विवि के सभी विभागों और संबद्ध कॉलेजों को ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को विवि के कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी विभागाध्यक्षों व संकाय अध्यक्षों संग बैठक की। विवि ने सभी विभागों से ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन पर प्रगति रिपोर्ट ली। परीक्षा नियंत्रक ने बैठक में बताया कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद वार्षिक प्रणाली की परीक्षाएं 31 मई से और सेमेस्टर परीक्षाएं एक जून से शुरू कर 15 जून तक समाप्त करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है। कोरोना के फैलाव को बढ़ता देख किए गए लॉकडाउन के बाद विवि की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं।
ऑनलाइन उपलब्ध हैं उपयुक्त संसाधन
बैठक में कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने सभी विभागाध्यक्षों को ऑनलाइन उपलब्ध शिक्षण सामग्री के उपयुक्त व पर्याप्त संसाधनों का इस्तेमाल करने के लिए भी प्रेरित किया। इसमें स्वयं, यूजीसी, एमएचआरडी आदि वेबसाइटों पर उच्च कोटि के कोर्स मैटेरियल उपलब्ध हैं। इस बैठक में विवि से मान्यता प्राप्त कॉलेजों के प्राचार्यो का भी एक ग्रुप बनाकर उनके साथ ही ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने का निर्णय लिया गया जिससे लॉकडाउन की परिस्थितियों पर विचार-विमर्श कर शिक्षण का माहौल बनाए रखने में मदद मिले। कुलपति ने विवि व कॉलेजों के शिक्षकों, कर्मचारियों व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के मासिक वेतन से ऐच्छिक कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए सभी को धन्यवाद कहा।
लॉकडाउन के बाद चलेंगी सेमेस्टर कक्षाएं विवि के सभी विभागों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के साथ ही जूम व स्काइप जैसे वीडियो कालिंग मोबाइल व डेस्कटॉप एप के जरिए ऑनलाइन लेक्चर दिए जा रहे हैं। ई-मेल, वाट्सएप एवं वेबसाइट के जरिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। कुलपति सहित सभी विभागों ने यह भी मत व्यक्त किया कि लॉकडाउन समाप्त होने के दो सप्ताह के बाद सेमेस्टर सिस्टम के बचे हुए पाठ्यक्रमों को कक्षाओं के माध्यम से पूरा कर लिया जाएगा व सेमेस्टर परीक्षाएं जल्द ही संपन्न कराई जाएंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।