CCSU Meerut News: पहले 18 घंटे लेकिन अब 18 मिनट में स्कैन हो रही एक थीसिस, किया जा रहा आनलाइन अपलोड
CCSU Meerut News मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सीसीएसयू लाइब्रेरी में हैं करीब 12 हजार थीसिस की हार्ड कापी इनफ्लिबनेट पर अब तक 2265 हुई अपलोड। इसके चलते छात्रों को भी राहत मिलेगी। एक थीसिस को स्कैन करने में 18 मिनट का समय ही लग रहा है।
By Prem Dutt BhattEdited By: Updated: Thu, 28 Jul 2022 10:42 AM (IST)
मेरठ, जागरण संवाददाता। CCSU thesis डिजिटाइजेशन की ओर कदम बढ़ाते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय सभी पुरानी थीसिस को अब डिजिटल स्वरूप में आनलाइन अपलोड कर रहा है। पूर्व में हार्ड कापी में ही थीसिस जमा किए जाने की व्यवस्था होने के कारण करीब 12 हजार थीसिस विश्वविद्यालय के राजा महेंद्र प्रताप सेंट्रल लाइब्रेरी में उपलब्ध हैं। हर थीसिस को स्कैन कर आनलाइन अपलोड कराया जा रहा है।
स्कैन कर डिजिटल कापी अब तक एक थीसिस को स्कैन कर डिजिटल कापी तैयार करने में 18 घंटे से अधिक समय लगता था। हर दिन छह घंटे कार्य करने पर इसमें तीन दिन लगते थे। अब विश्वविद्यालय लाइब्रेरी में एक आइटूएस स्कैलर मंगाई गई है जिसने स्कैनिंग की रफ्तार बढ़ा दी है। अब एक थीसिस को स्कैन करने में औसतन 18 मिनट का समय ही लग रहा है।
पहले तीन दिन में एक, अब एक दिन में 15 सैकड़ों पन्नों की एक थीसिस को पूरा स्कैन करने में पहले तीन दिन लग जाते थे। अब आइटूएस स्कैनर से एक दिन में 15 थीसिस स्कैन हो जाती है। यह ओवरहेड स्कैनर है। इसमें थीसिस को रखकर बस पन्ना पलटना पड़ता है। जितनी जल्दी पन्ना पलटता है यह स्कैन करता जाता है। स्कैन करने के बाद स्कैनर सिस्टम में थीसिस के प्रथम पेज से लिए नाम का एक फोल्डर बनाकर सभी फाइल उसमें सेब भी करता जाता है।
तीन दिन एडवांस चल रहा सीसीएसयू गुजरात के गांधी नगर स्थित इंफॉर्मेशन लाइब्रेरी नेटवर्क सेंटर यानी इनफ्लिबनेट देश भर के 564 विश्वविद्यालयों का डिजिटल डाटा मैनेज करता है। विश्वविद्यालयों की थीसिस को आनलाइन अपलोड यहीं से किया जाता है। सीसीएसयू अब तक यहां 2265 थीसिस अपलोड करा चुका है। स्कैनर आने के बाद सीसीएसयू तीन दिन एडवांस यानी 45 थीसिस एडवांस में इनफ्लिबनेट में भेजने में सक्षम है।
इनका कहना है प्रदेश के राज्य विश्विद्यालयों में केवल सीसीएसयू के पुस्तकाल्य में ही इस स्कैनर से डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। इसी स्कैनर से विश्वविद्यालय पुस्तकालय की इंस्टीट्यूशनल रिपोजिटरी पर डिजिटल डाक्यूमेंट्स अपलोड किए जा रहे हैं। इस रिपोजिट्री पर शीघ्र छात्रों को परिसर के शिक्षकों द्वारा लिखित पुस्तकें व शोध पत्र पढ़ने को मिलेंगे। साथ ही विश्वविद्यालय के पुराने प्रश्नपत्र, विद्वत परिषद व कार्य परिषद की प्रोसीडिंग्स भी इस रिपोजिट्री पर उपलब्ध होंगी। हर दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक स्कैनिंग चल रही है।- डा. जेए सिद्दिकी, डिप्टी लाइब्रेरियन, सीसीएसयू
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।