Bed Entrance Exam: नौ जून को होगी प्रवेश परीक्षा, मेरठ सहित इन जिलों में 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
Meerut News In Hindi Today सीसीएसयू 47 केंद्रों पर 20 हजार से अधिक देंगे बीएड प्रवेश परीक्षा। अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को आस-पास के जिलों में बने परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। इसी तरह हापुड़ और बागपत के अभ्यर्थी मेरठ के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। उत्तर प्रदेश में कुल 51 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जागरण संवाददाता, मेरठ। बरेली विश्वविद्यालय की ओर से बीएड कालेजों में प्रवेश के लिए नौ जून को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस बाबत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले छह जिलों में से चार जिलों में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर बीएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 20,200 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
अभ्यर्थी कम होने के कारण इस वर्ष बरेली विश्वविद्यालय ने हापुड़ा और बागपत जिलों में कोई परीक्षा केंद्र नहीं बनाया है। प्रदेश में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 51 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
मेरठ जिले में 12 केंद्र
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नोडल कोआर्डिनेटर डा. विजय जायसवाल के अनुसार मेरठ जिले में 12 परीक्षा केंद्रों पर करीब 5,000 अभ्यर्थी, गाजियाबाद में 20 केंद्रों पर करीब 8,500 अभ्यर्थी, गौतमबुद्धनगर में 11 परीक्षा केंद्रों पर करीब 4,800 अभ्यर्थी और बुलंदशहर में चार परीक्षा केंद्रों पर करीब 1,900 अभ्यर्थी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।ये भी पढ़ेंः Ganga Expressway: दिसम्बर में शुरू हो जाएगा 594 KM वाला गंगा एक्सप्रेस-वे, बदायूं में नेशनल हाईवे और रामगंगा पर पुल तैयारये भी पढ़ेंः Moradabad: 'साहब, गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता है मेरा पति', एक्सपोर्टर ने पत्नी को दिया तीन तलाक
जल्द जारी होंगे प्रवेश पत्र
बरेली विश्वविद्यालय की ओर से जल्द ही अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र पर अभ्यर्थी अपने विवरण व परीक्षा केंद्र संबंधी विवरण जरूर जांच लें और कोई गड़बड़ी रहने पर समय रहते सुधार करा सकते हैं। विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित बीएड कालेजों में इन दिनों बीएड की प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं। बीएड परीक्षाएं 31 मई तक समाप्त हो जाएंगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।